Delhi Police Constable Practice Mock Test : 12 with Video Solution

01. बंद अर्थव्यवस्था (Closed economy) वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें-

  • 1

    मुद्रा पूर्णत: नियंत्रित होती है

  • 2

    घाटे की वित्त व्यवस्था होती है

  • 3

    केवल निर्यात होता है

  • 4

    न तो निर्यात, न ही आयत होता है

02. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या मतलब है ?

  • 1

    सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सह-अस्तित्व

  • 2

    अमीरो एवं गरीबो का सह-अस्तित्व

  • 3

    अर्थव्यवस्था में कृषि एवं उद्योगो का सवर्धन

  • 4

    इनमे से कोई नहीं

04. भारत में निर्धनता का आंकलन किया जाता है ?

  • 1

    विभिन्न राज्यों में प्रतिव्यक्ति आय के आधार पर

  • 2

    परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर

  • 3

    परिवार की औसत आय के आधार पर

  • 4

    देश में मलिन बस्तियों की जनसंख्या के आधार पर

05. अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण है ?

  • 1

    स्वेच्छिक निष्क्रियता

  • 2

    आय में असमानता

  • 3

    सांस्कृतिक गतिविधियों का आभाव

  • 4

    लोगो में बुद्धि का अभाव

06. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?

  • 1

    बी.एन. गाडवील

  • 2

    बी.के. आर. वी. राव

  • 3

    पी.सी. महालनोबिस

  • 4

    सी.एन. वकील

09. बक्सर की लड़ाई में मीरकासिम का साथ किसने दिया था ?

  • 1

    शाहआलम द्वितीय (मुगल सम्राट)

  • 2

    शुजाउद्दौला (अवध का नवाब)

  • 3

    मीरजाफर (बंगाल का नवाब)

  • 4

    (a) एवं (b) दोनों

10. प्लासी का युद्ध किन दो पक्षों के बीच हुआ था ?

  • 1

    मीरकासिम एवं अंग्रेज

  • 2

    सिराजुद्दौला एवं अंग्रेज

  • 3

    शुजाउद्दौला एवं अंग्रेज

  • 4

    मीरजाफर एवं सिराजुद्दौला

Page 1 Of 10
Test
Classes
E-Book