कर, वर्ण तथा अर्क अनेकार्थी शब्द हैं। कर का अनेकार्थी किरण, हाथ, टैक्स, सूँड इत्यादि, वर्ण का अनेकार्थी अक्षर, रंग, शब्द, रूप, चातुर्वर्ण्य (ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य तथा शूद्र), अर्क का अनेकार्थी सूर्य, इन्द्र, ताँबा, विष्णु, काढ़ा, स्फटिक इत्यादि होता है, जबकि लज्जा अनेकार्थी शब्द नहीं है।