Environment Special Quiz Part-03

03. जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाउस गैस का निस्सरण होता है वह है -

  • 1

    कार्बन डाइऑक्साइड

  • 2

    मीथेन

  • 3

    सी. एफ. सी.

  • 4

    नाइट्रस ऑक्साइड

05. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए ज्यादा जिम्मेदार है -

  • 1

    नाइट्रोजन

  • 2

    मीथेन

  • 3

    कार्बन डाइऑक्साइड

  • 4

    कार्बन मोनोऑक्साइड

07. जल परिवर्तन का कारण है -

  • 1

    ग्रीन हाउस गैसें

  • 2

    ओजोन पर्त का क्षरण

  • 3

    प्रदूषण

  • 4

    उपर्युक्त सभी

08. पर्यावरण में ग्रीन हाउस प्रभाव में वृध्दि होती है -

  • 1

    कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण

  • 2

    कार्बन डाइऑक्साइड के कारण

  • 3

    ऑक्सीजन के कारण

  • 4

    उपर्युक्त में से कोई नहीं

09. ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी -

  • 1

    सी. सी. पार्क ने

  • 2

    जे. एन. एन. जेफर्स ने

  • 3

    जोसेफ फोरियर ने

  • 4

    एल. जाब्लर ने

10. ग्रीन हाउस इफेक्ट वह प्रक्रिया है -

  • 1

    जिसमें पौधे उगाने के लिए समान तापमान प्राप्त किया जाता है।

  • 2

    जिसमें वायुमंडलीय कार्बन डाईऑक्साइड द्वारा इंफ्रारेड विकिरण शोषित कर लिए जाने से वायुमंडल का तापमान बढ़ता है।

  • 3

    जिसमें बंजर पर्वतों या पहाड़ियों को हरा-भरा किया जाता है।

  • 4

    जिसमें गहरे पानी का रंग हरा नजर आता है।

Page 1 Of 4
Test
Classes
E-Book