पर्यावरण संरक्षण Quiz -02

01. पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 किस घोषणा के परिप्रेक्ष्य में पारित किया गया -

  • 1

    स्टॉकहोम घोषणा

  • 2

    क्योटो घोषणा

  • 3

    नैरोबी घोषणा

  • 4

    कोकोयाक घोषणा

02. जो कोई पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के उपबंधों या इसके अधीन बनाए गए नियमों या निकाले गए आदेशों या दिए गे उल्लंघन करेगा, तो वह ऐसी प्रत्येक असफलता या उल्लंघन के संबंध में दंडनीय होगा -

  • 1

    5 वर्ष तक के कारावास या 50,000 रुपये तक के जुर्माने से या दोनों से

  • 2

    7 वर्ष तक के कारावास या एक लाख रुपये तक के जुर्माने से या दोनों से

  • 3

    5 वर्ष तक के कारावास या एक लाख रुपये तक के जुर्माने से या दोनों से

  • 4

    10 वर्ष तक के कारावास या 5 लाख रुपये तक के जुर्माने से या दोनों से

03. पर्यावरण प्रदूषक किस रुप में हो सकता है -

  • 1

    ठोस

  • 2

    द्रव

  • 3

    गैस

  • 4

    उपर्युक्त सभी

04. पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 में कुल कितनी धाराएं एवं अध्याय है -

  • 1

    3 अध्याय, 3 धाराएं

  • 2

    5 अध्याय, 24 धाराएं

  • 3

    6 अध्याय, 25 धाराएं

  • 4

    4 अध्याय, 26 धाराएं

06. पर्यावरण के संरक्षण और सुधार के लिए उपाय करने की शक्ति जिसमें निहित है -

  • 1

    राज्य सरकार में 

  • 2

    केंद्रीय सरकार में

  • 3

    (1) तथा (2) दोनों में

  • 4

    या तो (1) या (2) में

08. पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 का विस्तार है -

  • 1

    संपूर्ण भारत पर

  • 2

    जम्मू-कश्मीर राज्य को छोड़कर संपूर्ण भारत पर

  • 3

    जम्मू-कश्मीर व नागालैंड राज्य को छोड़कर संपूर्ण भारत पर

  • 4

    मध्य प्रदेश राज्य पर

Page 1 Of 2
Test
Classes
E-Book