Excretory system (उत्सर्जन तंत्र)

01. निम्नलिखित में से कौन मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है-

  • 1

    रक्त में जल की मात्रा का नियंत्रण

  • 2

    रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण

  • 3

    यूरिया को छान कर बाहर करना

  • 4

    कई हार्मोनों का स्रवण करना

03. मनुष्य का वृक्क किससे बनता है-

  • 1

    प्रोनेफ्रॉस

  • 2

    मीसोनेफ्रॉस

  • 3

    मेटानेफ्राॉस

  • 4

    ये सभी

04. वृक्क द्वारा स्रावित हारमोन है-

  • 1

    गैस्ट्रिन

  • 2

    सीक्रेटिन

  • 3

    इरिथ्रोपोटिन

  • 4

    एल्डोस्टीरोन

08. वृक्क की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई क्या है-

  • 1

    नेफ्रॉन

  • 2

    अमीनों अम्ल

  • 3

    सोडियम आयन

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

09. रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ने को कहते हैं-

  • 1

    यूरियोटीलिया

  • 2

    यूरिकोटीलिया

  • 3

    यूरीमिया

  • 4

    यूरोक्रोमा

10. रूधिर का परानिस्पंदन होता है-

  • 1

    रूधिर केशिकाओं में

  • 2

    ऊतक द्रव्य में

  • 3

    बोमन सम्पुटों में

  • 4

    मूत्राशय में

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book