Hindi Top 50 Quiz for PET Exam

02. "मैं आप पर श्रद्धा करती हूँ।" प्रस्तुत वाक्य में त्रुटि है, जिसकाा शुद्ध रूप कोई एक विकल्प में है, वह विकल्प कौन-सा है

  • 1

    मैं आपमें श्रद्धा करती हूँ।

  • 2

    मैं आपकी श्रद्धा रखती हूँ।

  • 3

    मैं आपको श्रद्धा करती हूँ।

  • 4

    मैं आपके प्रति श्रद्धा रखती हूँ।

03. गीतांजलि का सही संधि-विच्छेद है-

  • 1

    गीता+अन्य

  • 2

    गीत+जली

  • 3

    गीतां+अंजलि

  • 4

    गीत+अंजलि

04. "जमीन आसमान एक करना" मुहावरे का क्या अर्थ है-

  • 1

    पूरा तरह से नष्ट करना।

  • 2

    घोर प्रयत्न करना

  • 3

    मतलब निकालना।

  • 4

    व्यर्थ का कार्य करना।

05. "आषाढ़ का एक दिन" किसकी रचना है-

  • 1

    निर्मला वर्मा

  • 2

    नरेश मेहता

  • 3

    शंकर शेष

  • 4

    मोहन राकेश

06. 'अपने जीवन पर स्वयं लिखी कथा' वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-

  • 1

    रेचाचित्र

  • 2

    संस्मरण

  • 3

    आत्मग्लानि

  • 4

    आत्मकथा

08. 'नौ-दो ग्यारह होना' - इस मुहावरे का अर्थ दिए हुए में से कौन सा विकल्प दर्शाता है-

  • 1

    गायब कर देना

  • 2

    बहुत से मित्र इकट्ठे होना

  • 3

    भाग जाना

  • 4

    नौ और दो गिनना

09. 'प्रकृति का सुकुमार कवि' किसे कहा जाता है-

  • 1

    सुमित्रानंदन पंत

  • 2

    महादेवी वर्मा

  • 3

    जयशंकर प्रसाद

  • 4

    सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'

10. ‘आप नि:संकोच चले जाओ।’ इस वाक्य की त्रुटि सुधारने के लिए निम्न में से सही वाक्य छाँटे -

  • 1

    तुम नि:संकोच चले जाइए।

  • 2

    आप नि:संकोच चला जाओ।

  • 3

    आप नि:संकोच चले जाइए।

  • 4

    आप नि:संकोच चले जाइघा।

Page 1 Of 5
Test
Classes
E-Book