Hindi Pedagogy Ctet मैराथन Class Quiz -8

02. बच्चों की लेखन क्षमता को प्रभावित करने वाला रोग है -

  • 1

    अफेज्या

  • 2

    अप्रेक्सिया

  • 3

    डिस्लेक्सिया

  • 4

    अलेक्सिया

03. उच्च प्राथमिक स्तर पर व्याकरण शिक्षण का कौन-सा तरीका सर्वाधिक प्रभावी है -

  • 1

    बच्चों को भाषा-प्रयोगशाला में व्याकरणिक कोटियों का अभ्यास करना।

  • 2

    व्याकरण के बिन्दुओं पर एक-एक करके चर्चा करना।

  • 3

    पढ़ाए जा रहे पाठ के संदर्भ में आए किसी व्याकरणिक बिन्दु को स्पष्ट करना।

  • 4

    व्याकरणिक बिन्दुओं पर कार्य-पत्रक (वर्कशीट्स) तैयार करके बच्चों को देना।

04. अशुद्ध उच्चारण के निराकरण में सहायक नहीं है -

  • 1

    ग्रामोफोन

  • 2

    लिंगवाफोन

  • 3

    लैरिंगोस्कोप

  • 4

    टेपरिकॉर्डर

05. उपलब्धि परीक्षण निर्माण में समंकन योजना बनाने का उद्देश्य है -

  • 1

    निर्णय संबंधी असंगति को दूर करने में सहायता प्रदान करना

  • 2

    प्रश्नों की संख्या निर्धारित करना।

  • 3

    छात्रों की कठिनाइयों का निर्धारण करना।

  • 4

    उक्त सभी ।

06. उपचारात्मक परीक्षण होना चाहिए -

  • 1

    प्रत्येक माह

  • 2

    प्रत्येक पाठ की समाप्ति पर

  • 3

    वर्ष में तीन बार

  • 4

    परीक्षाओं की समाप्ति पर

07. जिस उद्देश्य के लिए परीक्षण तैयार किया गया है, यदि वह उसकी पूर्ति करता है, तो वह कहलाएगा -

  • 1

    वैध परीक्षण

  • 2

    विश्वसनीयता परीक्षण

  • 3

    वस्तुनिष्ठ परीक्षण

  • 4

    विषयपरक परीक्षण

08. उपचारात्मक शिक्षण का आधार निम्नलिखित में से कौन - सा है -

  • 1

    स्व-परीक्षण

  • 2

    पाठ्य पुस्तक परीक्षण

  • 3

    निदानात्मक परीक्षण

  • 4

    व्याख्यान परीक्षण

09. हिन्दी भाषा का आकलन करते समय ‘पोर्टफोलियो’ के बारे में यह बताया है कि -

  • 1

    उनकी प्रगति में शिक्षकों की भूमिका कितनी है?

  • 2

    वे क्या जानते हैं?

  • 3

    क्रमशः उनकी प्रगति किस प्रकार हो रही है?

  • 4

    उनकी प्रगति में माता-पिता की भूमिका कैसी है?

10. 'लिंग्वाफोन' कैसा शैक्षिक उपकरण है ?

  • 1

    दृश्य

  • 2

    श्रव्य

  • 3

    दृश्य-श्रव्य

  • 4

    कोई नहीं

Page 1 Of 10
Test
Classes
E-Book