UPSC/IAS Prelims Exam Set 01 (यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट)

07. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -भुगतान प्रणाली ऑकड़ों के भंडारण (स्टोरेज ऑफ पेमेंट सिस्टम डेटा) के संबंध में भारतीय रिज़र्व बैंक के हाल का निदेश, जिसे प्रचलित रुप से डेटा डिक्टैट के रुप में जाना जाता है, भुगतान प्रणाली प्रदाताओं (पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर्स) को समादेशित करता है कि -1. वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा संचालित भुगतान प्रणालियों से संबंधित समग्र ऑकड़ें एक प्रणाली के अंतर्गत केवल भारत में भंडारित किए जाएँ2. वे यह सुनिश्चित करेंगे कि इन प्रणालियों का स्वामित्व और संचालन सार्वंजनिक क्षेत्र के उद्यम ही करें3. वे कैलेंडर वर्ष की समाप्ति तक भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक को समेकित प्रणाली लेखापरीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगेउपर्युक्त में से कौन - सा कथन सही है/हैं -

  • 1

    केवल 1

  • 2

    केवल 1 और 2

  • 3

    केवल 3

  • 4

    1, 2 और 3

08. भारतीय रुपए की गिरावट रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन - सा एक सरकार/भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा किया जाने वाला सर्वाधिक संभावित उपाय नहीं है -

  • 1

    गैर - जरुरी वस्तुओं के आयात पर नियंत्रण और निर्यात को प्रोत्साहन

  • 2

    भारतीय उधारकर्ताओं को रुपए मूल्यवर्ग के मसाला बॉन्ड जारी करने हेतु प्रोत्साहित करना

  • 3

    विदेशी वाणिज्यिक उधारी से संबंधित दशाओं को आसान बनाना

  • 4

    एक प्रसरणशील मौद्रिक नीति का अनुसरण करना

Page 1 Of 10
Test
Classes
E-Book