प्रमुख ऑपरेशन जाँच समितियाँ एवं आयोग (Major Operations, Inquiry Committees and Commissions) || Topic Wise Current Affairs Study91 || Till Dec-2020

01. सेना का कोरोना महामारी के खिलाफ कौन-सा ऑपरेशन शुरू किया गया है –

  • 1

    ऑपरेशन – 25

  • 2

    ऑपरेशन मैत्री

  • 3

    ऑपरेशन विजय

  • 4

    ऑपरेशन नमस्ते

05. बैंकिंग सुधार हेतु किस समिति का गठन किया गया है –

  • 1

    प्रथम एम. नरसिम्हन समिति

  • 2

    द्वितीय एम. नरसिम्हन समिति

  • 3

    स्वामीनाथन समिति

  • 4

    गोस्वामी समिति

06. शैक्षिक सुधार के लिए किस समिति का निर्माण किया गया है –

  • 1

    कोठारी आयोग

  • 2

    ठक्कर आयोग

  • 3

    किरीट पारिख समिति

  • 4

    नानावटी आयोग 

07. ट्रेनों को निजी क्षेत्रों में देने हेतु किस समिति की शुरूआत की गयी है –

  • 1

    जॉर्ज कुरियन समिति

  • 2

    अभिताभ कान्त समिति

  • 3

    दन्तेवाला समिति

  • 4

    देवेन्द्र फड़नवीस समिति

08. इन्दिरा गाँधी हत्याकाण्ड किस आयोग से संबंधित है –

  • 1

    ठक्कर आयोग

  • 2

    नानावटी आयोग

  • 3

    लिब्राहन आयोग

  • 4

    महालनोबिस आयोग

09. सूक्ष्म वित्त क्षेत्र के अध्ययन एवं उस पर सुझावों हेतु किस समिति का निर्माण किया गया है –

  • 1

    गोस्वामी समिति

  • 2

    गाडगिल समिति

  • 3

    वाई.एसच मालेगाम समिति

  • 4

    चक्रवर्ती समिति

10. उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा जाँच हेतु  किस समिति की शुरूआत की गयी है  –

  • 1

    देवेन्द्र फड़नवीस समिति

  • 2

    संजय भूसरेड्डी समिति

  • 3

    रघुराम राजन समिति

  • 4

    विवेक देवराय समिति

Page 1 Of 2
Test
Classes
E-Book