Model Test Paper 03

02. "उच्चतम न्यायालय ने, किन्नर (ट्रान्सजेन्डर) को तीसरे लिंग के रूप में स्वीकार किया है जिन्हें सभी अधिकार व आरक्षण का अधिकार प्राप्त है निम्न में से किस वाद में-

  • 1

    नाज फाउन्डेशन बनाम रा. राजधानी क्षेत्र (दिल्ली) में

  • 2

    बलजीत बनाम हरियाणा राज्य में

  • 3

    नालसा बनाम भारत संघ में

  • 4

    बजरेश वेंकटरे अनवेकर बनाम कर्नाटक राज्य में

03. धन विधेयक की परिभाषा निम्नलिखित में से किसमें दी गई है-

  • 1

    अनुच्छेद-  110, 199

  • 2

    अनुच्छेद 110-198

  • 3

    अनुच्छेद 111-199

  • 4

    अनुच्छेद 111, 198

05. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान का अधिकार नहीं ऱखता है-

  • 1

    लोक सभा का अध्यक्ष

  • 2

    राज्य सभा का अध्यक्ष

  • 3

    राज्य सभा में राष्ट्रपति द्वारा नामित व्यक्ति

  • 4

    लोक सभा का उपाध्यक्ष

06. उच्चतम न्यायालय ने किस वाद में कहा है कि "सामाजिक नैतिकता भी समय-समय पर बदलती है" -

  • 1

    मेनका गाँधी बनाम भारत संघ

  • 2

    नेसनल लीगल सर्विसेसज अथारिटी आफ इंडिया बनाम भारत संघ

  • 3

    ए.के. क्रैपक बनाम भारत संघ

  • 4

    ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य

07. भारत के राष्ट्रपति की अध्यादेश जारी करने की शक्ति है-

  • 1

    विधायी शक्ति

  • 2

    कार्यकारी शक्ति

  • 3

    अर्ध-न्यायिक शक्ति

  • 4

    न्यायिक शक्ति

08. 'जिला न्यायाधीश' की नुय्कित का प्रावधािन है-

  • 1

    अनुच्छेद 233 क में

  • 2

    अनुच्छेद 233 में

  • 3

    अनुच्छेद 234 में

  • 4

    उपर्युक्त में से कोई नहीं

09. मुख्य सूचना आयुक्त के सम्बन्ध में सही कथन नहीं है-

  • 1

    इसकी कार्य अवधि 5 वर्ष की होती है

  • 2

    यह अधिकतम 65 वर्ष की उम्र तक पद धारण कर सकता है

  • 3

    वह पुनर्नियुक्त किया जा सकता है

  • 4

    इनमें से सभी

Page 1 Of 7
Test
Classes
E-Book