India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
व्यक्तिवाचक
भाववाचक
द्रव्यवाचक
जातिवाचक
'निज' सर्वनाम से ‘निजत्व’ बना है, जो भाववाचक संज्ञा है।
लोग
गण
वर्ग
घर
'घर' समूहवाचक संज्ञा नहीं है।
बगुला
लड़का
डाकू
आनन्द
'आनन्द' जातिवाचक संज्ञा नहीं है।
दो
तीन
चार
पाँच
संज्ञा के प्रमुख तीन भेद हैं- (i) व्यक्तिवाचक, (ii) जातिवाचक (iii) भाववाचक
अमीर, गरीब, समूह, मिठास
जवानी, खट्टास, पुस्तक, गंगा
रसीला, कड़वाहट, बुढ़ापा, उन्नति
धैर्य, चालाकी, उदासी, सूर्य
'रसीला, कड़वाहट, बुढ़ापा, उन्नति भाववाचक संज्ञा शब्द हैं।
समूहवाचक
'बुढ़ापा' भाववाचक संज्ञा है।
'राज्यपाल' शब्द जातिवाचक संज्ञा है।
कामायनी
आम
रसीला
वकील
'वकील' शब्द जातिवाचक शब्द है।
राम, रामचरितमानस, गंगा
कृष्ण, कामायनी, मिठास
लखनऊ, आम, बुढ़ापा
ममता, वकील, पुस्तक
राम, रामचरितमानस, गंगा में सभी व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं।
विशेषण
संज्ञा
सर्वनाम
क्रिया-विशेषण
रहीम द्वारा लिखित प्रदत्त पंक्तियों में 'बड़े' शब्द का प्रयोग संज्ञा के रूप में हुआ है।