अम्ल क्षार एवं लवण

01. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ जल की स्थायी कठोरता का मुख्य कारण है -

  • 1

    मैग्नेशियम बाइकार्बोनेट

  • 2

    सोडियम क्लोराइड

  • 3

    कैल्शियम सल्फेट

  • 4

    कैल्शियम बाइकार्बोनेट

02. जल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर -

  • 1

    एक ऑक्सीकारक है

  • 2

    क्षारीय प्रकृति का है

  • 3

    एक अपचायक है

  • 4

    अम्लीय प्रकृति का है

04. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लवण सागरों में सर्वाधिक पाया जाता है -

  • 1

    कैल्शियम कार्बोनेट

  • 2

    सोडियम क्लोराइड

  • 3

    पोटैशियम क्लोराइड

  • 4

    मैग्नीशियम सल्फेट

05. लवण जो जल का अवशोषण करता है, कहलाता है -

  • 1

    हाइग्रोस्कोपिक लवण 

  • 2

    एनहाइड्स लवण 

  • 3

    हाइड्रोफिलिक लवण 

  • 4

    हाइड्रोफोबिक लवण 

07. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल ऐसीटिक अम्ल से अधिक शक्तिशाली है, क्योंकि -

  • 1

    इसमें हाइड्रोजन अणु की संख्या कम होती है। 

  • 2

    यह हाइड्रोजन आयन उत्पन्न करने हेतु सम्पूर्ण आयनित हो जाता है।

  • 3इसमें क्लोरीन होता है। 
  • 4

    इसमें ऑक्सीजन नहीं होता है। 

09. अम्ल एवं भस्म के परीक्षण के लिए किसका उपयोग किया जाता है - 

  • 1

    लिटमस पत्र 

  • 2

    कोबाल्ट पत्र 

  • 3

    अमोनिया पत्र

  • 4

    इनमें से कोई नहीं 

Page 1 Of 5
Test
Classes
E-Book