Practice Set 2

01. एक अंडा नल के जल में डूब जाता है किन्तु जल में साधारण नमक के संद्रित घोल में तैरता है क्योंकि -

  • 1

    नमक के घोल से अंडा नमक को अवशोषित कर विस्तारित हो जाता है

  • 2

    ऐल्ब्युमिन नमक में घुल जाता है जिससे अंडा हल्का हो जाता है

  • 3

    अंडे के घनत्व से नमक घोल का घनत्व अधिक होता है

  • 4

    नल के जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है

02. क्रांति वृत्त शब्द का प्रयोग -

  • 1

    सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के पथ के लिए करते हैं

  • 2

    ग्रस्त सूर्य के लिए करते हैं

  • 3

    ग्रस्त चन्द्रमा के लिए करते हैं

  • 4

    वर्ष भर के दौरान आकाश में सूर्य के पथ के लिए करते है

03. विद्युत बल्ब में निम्न दाब पर नाइट्रोजन या आर्गन गैस की कुछ मात्रा इसलिए भरी जाती है जिससे -

  • 1

    गर्म तन्तु ठंडा रहे

  • 2

    तन्तु का वाष्पन न हो पाए

  • 3

    बल्ब वायुमंडलीय दाब वहन कर पाए

  • 4

    तन्तु की प्रभा अधिक हो

04. डॉक्टरों द्वारा रोगी के पेट की आन्तरिक परीक्षा हेतु प्रयुक्त अंतर्दर्शी (एन्डोस्कोप) प्रकाश है -

  • 1

    परावर्तन पर निर्भर है

  • 2

    प्रकीर्णन पर निर्भर है

  • 3

    अपवर्तन पर निर्भर है

  • 4

    पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर निर्भर है

05. X-किरणें वास्तव में -

  • 1

    धीमी गति के इलेक्ट्रॉन है

  • 2

    तीव्र गति के इलेक्ट्रॉन है

  • 3

    विद्युत चुम्बकीय तरंगे है

  • 4

    धीमी गति के न्यूट्रॉन है

07. हाइड्रोजन गैस भरा गुब्बारा -

  • 1

    सदैव हवा में ऊपर उठता है

  • 2

    हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार से बहुत कम हो

  • 3

    हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार के बराबर हो

  • 4

    हवा में कभी नहीं उठ सकता है

08. ऑटोवाहनों में द्रवचालित (हाइड्रॉलिक) ब्रेक -

  • 1

    बर्नूली सिद्धांत के अनुसार कार्य करते हैं

  • 2

    पाइसली सिद्धान्त के अनुसार कार्य करते हैं

  • 3

    पास्कल सिद्धान्त के अनुसार कार्य करते है

  • 4

    आर्किमिडीज नियम के अनुसार कार्य करते हैं

10. परमाणु-विस्फोट में अत्यधिक ऊर्जा निकलने का कारण -

  • 1

    द्रव्यमान का ऊर्जा में परिवर्तन है

  • 2

    रासायनिक ऊर्जा का ऊष्मा-ऊर्जा में परिवर्तन है

  • 3

    यांत्रिक ऊर्जा का नाभिकीय ऊर्जा में परिवर्तन है

  • 4

    न्यूट्रॉनों का प्रोट्रानों में परिवर्तन है

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book