Practice Set -08 B.ED Entrance महा - मैराथन : Science Mix Question

02. वाहनों में प्रयुक्त किये जाने वाले हाइड्रॉलिक ब्रेक निम्न में से किस सिद्धान्त का अनुप्रयोग है -

  • 1

    बरनौली की प्रमेय का

  • 2

    आर्किमिडीज के सिद्धान्त का

  • 3

    टोरीसली की प्रमेय का

  • 4

    पास्कल के नियम का

03. लैम्पों की बत्तियों में मिट्टी के तेल के ऊपर चढ़ने का कारण है-

  • 1

    केशिकत्व

  • 2

    उत्प्लावन बल

  • 3

    बत्तियों में मिट्टी के तेल का पारगमन

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

06. कथन (A) : 4° C पर जल से भरे बीकर में ताप घटाने या बढ़ाने पर जल निकलने लगेगा।
कारण (R) : 4°C पर जल का घनत्व अधिकतम होता है।
कूट:

  • 1

    A व R दोनों सत्य हैं, परन्तु R,A की सही व्याख्या करता है

  • 2

    A व R दोनों सत्य हैं, परन्तु R,A की सही व्याख्या नहीं करता है

  • 3

    A सत्य है, परन्तु R असत्य है

  • 4

    A असत्य है, परन्तु R सत्य है

07. मच्छर पानी की सतह पर अण्डे दे सकते हैं, परन्तु जब पानी की सतह पर तेल डाल दिया जाता है, तो मच्छर अण्डे नहीं दे पाते, क्योंकि -

  • 1

    जल का पृष्ठ तनाव बढ़ जाता है

  • 2

    जल की श्यानता बढ़ जाती है

  • 3

    जल का पृष्ठ तनाव घट जाता है

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

08. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है। तब जहाज-

  • 1

    का स्तर पहले जितना रहेगा

  • 2

    थोड़ा ऊपर आयेगा

  • 3

    थोड़ा नीचे आयेगा

  • 4

    ऊपर या नीचे होगा, जो उसमें पड़े हुआ भार पर निर्भर करता है

10. एक ताजा अण्डा शुद्ध जल में डूब जाता है, जबकि संतृप्त खारे जल में तैरता है। इसका कारण है -

  • 1

    खारे जल का अधिक घनत्व

  • 2

    शुद्ध जल का अधिक घनत्व

  • 3

    अण्डाकार कोश के भीतर द्रव्य पदार्थ

  • 4

    कि अण्डाकार कोश कैल्सियम का बना है जोकि शुद्ध जल से भारी है

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book