Practice Set - 6

02. लेजर एक युक्ति है जिसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है-

  • 1

    स्वत: विकिरण

  • 2

    वर्ण विक्षेपित विकिरण

  • 3

    प्रकीर्ण विकिरण

  • 4

    उद्दीपित विकिरण

03. स्वचालित कलाई घड़ियों में ऊर्जा मिलती है-

  • 1

    करचल ऐंठन से

  • 2

    बैटरी से

  • 3

    द्रव क्रिस्टल से

  • 4

    हमारे हाथ के विभिन्न संचलन से

04. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि-

  • 1

    बर्फ सड़क से सख्त होती है।

  • 2

    सड़क बर्फ से सख्त होती है

  • 3

    जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं किया

  • 4

    बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।

05. ऊँचाई की जगहों पर पानी 1000C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है-

  • 1

    क्योंकि वायुमण्डलीय दबाव कम हो जाता है, अंत: उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है

  • 2

    क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है

  • 3

    पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण

  • 4

    उपरोक्त में से कोई नहीं

06. बी.सी.जी. का टीका नवजात शिशु को कितने दिनों के भीतर लगाया जाता है-

  • 1

    जन्म के तुरन्त बाद

  • 2

    48 घंटों के भीतर

  • 3

    6 माह के भीतर

  • 4

    6 सप्ताह के भीतर

08. कोरोनरी धमनी बाई पास सर्जरी में जो रक्तवाहिका ग्राफ्ट हेतु प्रयोग में लायी जाती है, वह होती है -

  • 1

    पाँव से ली गई शिरा 

  • 2

    अग्र हस्त से ली गई धमनी 

  • 3

    सीने/छाती के वक्षस्थान से ली गई धमनी 

  • 4

    इनमें से कोई भी 

10. अश्रु गैस है-

  • 1

    अमोनिया

  • 2

    क्लोरीन

  • 3

    हाइड्रोजन कार्बाइड

  • 4

    हाइड्रोजन सल्फाइड

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book