Puzzle Test Practice Free Mock Test 02

01. पाँच कम्पनियाँ P, Q, R, S और T पाँच विभिन्न राज्य, झारखण्ड, हरियाणा, उड़ीसा, पंजाब और बिहार में स्थित हैं जिसमें पाँच आदमी राजीव, रंजीत, पीन्टू चन्दन और मुकेश कार्य करते हैं जो पाँच विभिन्न रंगों काला, हरा, उजला, लाल और पीला रंग के कार का उत्पाद करते हैं। (1) कम्पनी P उड़ीसा में नहीं है लेकिन वह लाल रंग की कार का उत्पादन करती है जिसमें पिन्टू काम नहीं करता है। (2) रंजीत जिस कम्पनी में काम करता है वह हरा रंग की कार उत्पादन करती है, लेकिन वह कम्पनी राज्य उड़ीसा और बिहार में नही है। (3) चन्दन की कम्पनी Q उजली कार का उत्पादन नही करती है, लेकिन वह झारखण्ड में है। (4) कम्पनी R उजली कार का उत्पादन नहीं करती है। (5) कम्पनी S पंजाब में नही है जो हरा कार का उत्पादन करती है। (6) मुकेश पंजाब को कम्पनी में काम है जो पीला कार का उत्पादन करता है ? कम्पनी S किस राज्य में स्थित है और उसमें कौन काम करता है ?

  • 1

    हरियाणा-रंजीत

  • 2

    उड़ीसा-पिन्टू

  • 3

    झारखण्ड-चन्दन

  • 4

    हरियाणा-चन्दन

  • 5

    इनमें से कोई नहीं

02. पाँच कम्पनियाँ P, Q, R, S और T पाँच विभिन्न राज्य, झारखण्ड, हरियाणा, उड़ीसा, पंजाब और बिहार में स्थित हैं जिसमें पाँच आदमी राजीव, रंजीत, पीन्टू चन्दन और मुकेश कार्य करते हैं जो पाँच विभिन्न रंगों काला, हरा, उजला, लाल और पीला रंग के कार का उत्पाद करते हैं। (1) कम्पनी P उड़ीसा में नहीं है लेकिन वह लाल रंग की कार का उत्पादन करती है जिसमें पिन्टू काम नहीं करता है। (2) रंजीत जिस कम्पनी में काम करता है वह हरा रंग की कार उत्पादन करती है, लेकिन वह कम्पनी राज्य उड़ीसा और बिहार में नही है। (3) चन्दन की कम्पनी Q उजली कार का उत्पादन नही करती है, लेकिन वह झारखण्ड में है। (4) कम्पनी R उजली कार का उत्पादन नहीं करती है। (5) कम्पनी S पंजाब में नही है जो हरा कार का उत्पादन करती है। (6) मुकेश पंजाब को कम्पनी में काम है जो पीला कार का उत्पादन करता है ? कम्पनी Q किस रंग की कार का उत्पादन करती है ?

  • 1

    लाल

  • 2

    काला

  • 3

    हरा

  • 4

    उजला

  • 5

    इनमें से कोई नहीं

03. पाँच कम्पनियाँ P, Q, R, S और T पाँच विभिन्न राज्य, झारखण्ड, हरियाणा, उड़ीसा, पंजाब और बिहार में स्थित हैं जिसमें पाँच आदमी राजीव, रंजीत, पीन्टू चन्दन और मुकेश कार्य करते हैं जो पाँच विभिन्न रंगों काला, हरा, उजला, लाल और पीला रंग के कार का उत्पाद करते हैं। (1) कम्पनी P उड़ीसा में नहीं है लेकिन वह लाल रंग की कार का उत्पादन करती है जिसमें पिन्टू काम नहीं करता है। (2) रंजीत जिस कम्पनी में काम करता है वह हरा रंग की कार उत्पादन करती है, लेकिन वह कम्पनी राज्य उड़ीसा और बिहार में नही है। (3) चन्दन की कम्पनी Q उजली कार का उत्पादन नही करती है, लेकिन वह झारखण्ड में है। (4) कम्पनी R उजली कार का उत्पादन नहीं करती है। (5) कम्पनी S पंजाब में नही है जो हरा कार का उत्पादन करती है। (6) मुकेश पंजाब को कम्पनी में काम है जो पीला कार का उत्पादन करता है ? कम्पनी P किस राज्य में स्थित है और वह किस रंग का कार उत्पादन करता है ?

  • 1

    पंजाब-काला

  • 2

    झारखण्ड-काला

  • 3

    बिहार-लाल

  • 4

    उड़ीसा-हरा

  • 5

    इनमें से कोई नहीं

04. एक इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग यूनिट में P, Q, R, S, T, U, V और W आठ प्रोग्राम सैट में से पाँच प्रतिदिन काम करते हैं, महीने की पहली तारीख के अतिरिक्त किसी भी दिन, पिछले दिन किए गए सैटों में से सिर्फ तीन एक साथ काम करते हैं। इसके अतिरिक्त निम्नलिखित शर्ते भी लागू होती है - (1) यदि किसी दिन P प्रोग्राम हो रहा है, तो उस दिन V नहीं होगा। (2) यदि किसी दिन Q प्रोग्राम हो रहा है, तो Q के ठीक बाद T अवश्य होगा। (3) यदि किसी दिन R प्रोग्राम हो रहा है, तो R के ठीक बाद V अवश्य होगा। (4) किसी भी दिन अन्तिम प्रोग्राम S या U अवश्य होगा। महीने की पहली तारीख को निम्नलिखित में से कौन से प्रोग्राम का सैट सम्भव है ?

  • 1

    P, R, V, S, U

  • 2

    Q, S, R, V, U

  • 3

    T, U, R, V, S

  • 4

    U, Q, S, T, W

  • 5

    उपर्युक्त में से कोई नहीं

05. एक इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग यूनिट में P, Q, R, S, T, U, V और W आठ प्रोग्राम सैट में से पाँच प्रतिदिन काम करते हैं, महीने की पहली तारीख के अतिरिक्त किसी भी दिन, पिछले दिन किए गए सैटों में से सिर्फ तीन एक साथ काम करते हैं। इसके अतिरिक्त निम्नलिखित शर्ते भी लागू होती है - (1) यदि किसी दिन P प्रोग्राम हो रहा है, तो उस दिन V नहीं होगा। (2) यदि किसी दिन Q प्रोग्राम हो रहा है, तो Q के ठीक बाद T अवश्य होगा। (3) यदि किसी दिन R प्रोग्राम हो रहा है, तो R के ठीक बाद V अवश्य होगा। (4) किसी भी दिन अन्तिम प्रोग्राम S या U अवश्य होगा। यदि किसी पहले दिन R और W प्रोग्राम हो रहे हों, तो उस दिन शेष प्रोग्राम निम्नलिखित में से कौन से होंगे ?

  • 1

    Q, T, V

  • 2

    T, S, V

  • 3

    Q, S, V

  • 4

    T, S, U

  • 5

    उपर्युक्त में से कोई नहीं

Page 1 Of 2
Test
Classes
E-Book