श्वसन तंत्र तथा परिसंचरण तंत्र से सम्बन्धित मह्त्वपूर्ण प्रश्न

02. हमारे शरीर में रक्त का चाप होता है-

  • 1

    वायुमंडलीय दाब से कम

  • 2

    वायुमंडलीय दाब से अधिक

  • 3

    वायुमंडलीय दाब के बराबर

  • 4

    उपर्युक्त में से कोई नहीं

03. जब एक व्यक्ति वृद्ध होते जाता है, तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब-

  • 1

    घट जाता है

  • 2

    बढ़ जाता है

  • 3

    उतना ही रहता है

  • 4

    बदलता रहता है

04. किसी व्यक्ति का रक्तचाप 140 एम.एस. Hg है, तो इस उल्लेख में Hg से तात्पर्य है -

  • 1

    हाइड्रोजन से

  • 2

    मर्करी से

  • 3

    हाइग्रोमीटर से

  • 4

    हीलियोग्राफ से

05. निम्न उपकरणों में किसको रक्तचाप नापने के लिए प्रयुक्त करते हैं -

  • 1

    हाइड्रोमीटर

  • 2

    मल्टीमीटर

  • 3

    सैलाइनोमीटर

  • 4

    स्फिग्मोमैनोमीटर

06. इनमें से रक्त दाब  का मापक यंत्र कौन-सा है ?

  • 1

    स्फेरोमीटर

  • 2

    अनिमोमीटर

  • 3

    स्फिग्मोमैनोमीटर

  • 4

    एम मीटर

07. स्वस्थ मनुष्य का रक्तचाप (सिस्टॉलिक व डाइस्टॉलिक) होता है-

  • 1

    120 मिमी. व 80 मिमी.

  • 2

    201 मिली. व 110 मिमी.

  • 3

    90 मिमी. व 60 मिमी.

  • 4

    85 मिमी. व 55 मिमी.

09. रक्त शरीर में क्या कार्य करता है -

  • 1

    सारे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाता है

  • 2

    तरलता बनाता है

  • 3

    भोजन पाचन में सहायक है

  • 4

    खड़े होने में सहायता करता है

10. लाल रक्त कणिकाओं (R.B.Cs.) रंग होता है-

  • 1

    क्यूटिन के कारण

  • 2

    क्लोरोफिल के कारण

  • 3

    हीमोसायनिन के कारण

  • 4

    हीमोग्लोबिन के कारण

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book