India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
मौन-मुखर
शानदार-शर्मनाक
बर्बर-सभ्य
अनुचर-परिचर
‘अनुचर-परिचर’ शब्द-युग्म गलत है, इसका सही शब्द-युग्म अनुचर - स्वामी होगा। शेष विकल्प सही है।
अल्प
शाश्वत
क्षर
विमुख
‘क्षणिक’ का विलोम शाश्वत है, जबकि शेष विकल्प - अल्प - अति, क्षर - अक्षर, विमुख - समुख विलोम शब्द है।
निश्चित
विहित
उचित
निर्मित
‘निषिद्ध’ का विलोम विहित होता है। अन्य विकल्प - निश्चित का विलोम अनिश्चित एवं उचित का विलोम अनुचित होगा।
सौभाग्य
उग्र
शत्रु
दुराशय
‘सौम्य’ शब्द का विलोम उग्र होगा। इसी प्रकार सौभाग्य का दुर्भाग्य, शत्रु का मित्र और दुराशय का सदाशय विलोम शब्द होगा।
पर्याप्त
पूर्ण
कम
इच्छित
‘यथेष्ट’ का विलोम कम होगा। शब्द विलोम पर्याप्त अपर्याप्त पूर्ण अपूर्ण इच्छित अनिच्छित/अनचाहा
घात-प्रतिघात
प्रसारण-संकुचन
शाश्वत-सदैव
खग-मृग
दिये गये विकल्पों में 'शाश्वत-सदैव' विलोम शब्द युग्म असंगत है। 'शाश्वत' शब्द का विलोम 'नश्वर' होता है। अत: इसकी सही विलोम शब्द युग्म 'शाश्वत-नश्चर' होगा।
सिद्ध
अनिषिद्ध
घृणित
‘निषद्ध’ के लिए सर्वथा उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द ‘विहित’ होता है जबकि ‘सिद्ध’ का विलोम शब्द ‘असिद्ध’ होता है।
टेढ़ापन
वक्रता
बाँकापन
तिरछापन
परिष्कृत
पारदर्शी
पौरस्त्य
पुलस्त
अधमःउत्तम
सत्वःसार
स्वत्वःअधिकार
छटाःशोभा