Set - 05

01. गैर - नवीकरणीय संसाधनों का समुच्चय चुनिए -

  • 1

    यूरेनियम, प्राकृतिक गैस, मृदा, फॉस्फेट्स

  • 2

    प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम, मृदा

  • 3

    पेट्रोलियम, यूरेनियम, भू- तापीय ऊर्जा

  • 4

    शेल गैस, यूरेनियम, मृदा

03. निम्नलिखित में से कौन - सा अवाहन जन्य प्रदूषक है -

  • 1

    क्लोरोफ्लोरो कार्बन

  • 2

    कार्बन मोनोक्साइड

  • 3

    हाइड्रोकार्बन

  • 4

    कणिकीय द्रव्य

08. मांट्रियल प्रोटोकॉल का उद्देश्य है -

  • 1

    ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कमी

  • 2

    ओजोन अपव्ययकारी पदार्थ को चरणबद्ध तरीके के दूर करना

  • 3

    परिसंकटमय वर्ज्य पदार्थ को सीमापार ले जाने पर निषेध

  • 4

    नाभिकीय ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देना

09. निम्नलिखित में से किसको गौण वायु प्रदूषक माना जाता है -

  • 1

    नाइट्रिक ऑक्साइड

  • 2

    ओजोन

  • 3

    सल्फर डाई ऑक्साइड

  • 4

    कार्बन मोनोक्साइड

10. वर्षा - प्रचुर वन के व्यापक क्षेत्रों में वृक्षों की कटाई किए जाने की दीर्घकालीन प्रभाव है -

  • 1

    उन क्षेत्रों में वर्षा के परिणाम में वृद्धि

  • 2

    उन क्षेत्रों में वर्षा के परिणाम में कमी

  • 3

    उन क्षेत्रों में वायु की गति में वृद्धि

  • 4

    उन क्षेत्रों में भू-क्षरण की दर में वृद्धि

Page 1 Of 5
Test
Classes
E-Book