राज्य की कार्यपालिका एवं विधायिका

01. किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद -

  • 1

    153 के तहत होती है

  • 2

    154 के तहत होती है

  • 3

    155 के तहत होती है

  • 4

    156 के तहत होती है

02. गवर्नर द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है -

  • 1

    राष्ट्रपति

  • 2

    विधान परिषद के मंत्रियों द्वारा

  • 3

    विधानमंडल

  • 4

    उपर्युक्त सभी

03. राज्यपाल को निम्नलिखित में से कौन - सी शक्ति प्राप्त नहीं है -

  • 1

    मृत्यु के दंडादेश के विरुद्ध क्षमादान का

  • 2

    मृत्यु दंड के प्रतिलम्बन का

  • 3

    मृत्युदंड के परिहार या लघुकरण का

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

04. राज्यपालों के लिए एक मार्ग निर्देशक सिद्धांत निर्धारित करने की अनुशंसा किस समिति/आयोग ने की थी -

  • 1

    बलवंत राय मेहता समिति

  • 2

    अशोक मेहता समिति

  • 3

    गोरेवाला समिति

  • 4

    प्रशासनिक सुधार आयोग

06. राज्यपाल के अभिभाषण का अर्थ है -

  • 1

    विधानसभा का बजट अभिभाषण

  • 2

    विधान परिषद का बजट अभिभाषण

  • 3

    विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिया गया भाषण

  • 4

    विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का भाषण

10. राज्यपाल निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति नहीं करता है -

  • 1

    मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद

  • 2

    राज्य का महाधिवक्ता

  • 3

    राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य

  • 4

    राज्य के उच्च न्यायालय के सदस्य

Page 1 Of 7
Test
Classes
E-Book