Statement and Arguments Practice Free Mock Test 01

03. कथनः क्या सरकारी कालेजों में से पास होने वाले सभी इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए सरकारी संगठनों/सरकारी उद्यमों में काम करना अनिवार्य किया जाना चाहिए? तर्कः 1. हाँ, इन विद्यार्थियों ने सरकार के विपुल संसाधनों का उपयोग किया है और इन्हें सरकारी/सार्वजनिक उद्यमों में सेवा करके इसका बदला चुकाना चाहिए। 2. हाँ, अन्यथा ये विद्यार्थी MNCs में नौकरी पर लगेंगे और अत्यधिक धनराशि अर्जित करेंगे जिससे सरकारी संसाधनों की हानि होगी। 3. नहीं, प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नौकरी चुनने का अधिकार है और सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में सेवा करना अनिवार्य नहीं किया जाना चाहिए।

  • 1

    कोई ठोस नहीं है

  • 2

    केवल 3 ठोस है

  • 3

    केवल 1 और 3 ठोस हैं

  • 4

    केवल या तो 1 या 3 और 2 ठोस है

  • 5

    इनमें से कोई नहीं

10. कथनः क्या देशभर में मैट्रीकुलेशन तक एक ही प्रकार के स्कूल होने चाहिए। तर्कः 1. हाँ, पश्चिमी देशों में ऐसा ही है। 2. नहीं, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्कूल भिन्न होने चाहिए।

  • 1

    यदि केवल तर्क 1 ठोस है।

  • 2

    यदि केवल तर्क 2 ठोस है।

  • 3

    यदि या तो तर्क 1 या तर्क 2 ठोस है।

  • 4

    यदि न तो तर्क 1 और न ही तर्क 2 ठोस है।

  • 5

    यदि तर्क 1 और तर्क 2 दोनों ठोस हैं।

Page 1 Of 2
Test
Classes
E-Book