Statement and Cource Of Action Practice Free Mock Test 01

01. प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही के तीन उपाय 1, 2 और 3 दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के सन्दर्भ में सुधार, अनुवर्तन या आगे की जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित हो कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके बाद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन सी कार्यवाहीहियाँ कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रुप से अनुसरण करती है। कथनः स्कूल द्वारा दिया गया मध्याह्न भोजन खाने के बाद स्थानीय स्कूल के बहुत से विद्यार्थी बीमार पड़ गए। कार्यवाहियाँः 1. सरकार को स्कूल के प्रधानाचार्य को तुरन्त निलम्बित करना चाहिए। 2. स्कूल के प्राधिकारियों को विद्यार्थियों की बीमारी के कारण पता लगाने के लिए जाँच शुरु करनी चाहिए। 3. सरकार को सभी स्कूलों को अनुदेश देने चाहिए कि वे अगले आदेश मिलने तक मध्याह्न भोजन योजना स्थगित कर दें।

  • 1

    केवल 1 अनुसरण करती है

  • 2

    केवल 2 अनुसरण करती है

  • 3

    केवल 3 अनुसरण करती है

  • 4

    केवल 2 और 3 अनुसरण करती है

  • 5

    इनमें से कोई नहीं

02. प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही के तीन उपाय 1, 2 और 3 दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के सन्दर्भ में सुधार, अनुवर्तन या आगे की जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित हो कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके बाद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन सी कार्यवाहीहियाँ कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रुप से अनुसरण करती है। कथनः संशोधित वेतनमान लागू नहीं करने के प्रबन्ध के निर्णय का विरोध करने के लिए स्थानीय स्कूल के बहुत से शिक्षकों ने प्रधानाचार्य को अपने त्यागपत्र दे दिए। कार्यवाहियाँः 1. स्कूल प्रबन्धन को त्यागपत्रों का स्वीकार कर नए शिक्षकों की नियुक्ति करनी चाहिए। 2. वेतन वृद्धि पर विचार करने का आश्वासन देते हुए स्कूल प्रबन्धन को शिक्षकों को बने रहने के लिए राजी करना चाहिए। 3. स्कूल प्रबन्धन को दिशा-निर्देशों के लिए सरकार का सम्पर्क करना चाहिए।

  • 1

    कोई अनुसरण नहीं करती है

  • 2

    केवल या तो 1 या 2 अनुसरण करती है

  • 3

    केवल 3 अनुसरण करती है

  • 4

    केवल 1 अनुसरण करती है

  • 5

    केवल 2 अनुसरण करती है

03. प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही के तीन उपाय 1, 2 और 3 दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के सन्दर्भ में सुधार, अनुवर्तन या आगे की जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित हो कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके बाद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन सी कार्यवाहीहियाँ कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रुप से अनुसरण करती है। कथनः शहर के पश्चिमी भाग के गंदी बस्ती में रहने वाले बहुत से लोग मलेरिया से पीड़ित हैं, ऐसा निदान हुआ है। कार्यवाहियाँः 1. नगर निगम को प्रभावित क्षेत्र में तुरन्त मच्छर निवारक का छिड़काव करने की व्यवस्था करनी चाहिए। 2. नगरपालिका प्राधिकरण को प्रभावित लोगों को तुरन्त आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था करनी चाहिए। 3. नगरपालिका प्राधिकरण को शहर के पश्चिमी भाग में झोपड़ियों में रहने वाले सभी लोगों को अन्यत्र स्थानान्तरित करने के लिए कदम उठाने चाहिए।

  • 1

    केवल 1 अनुसरण करती है

  • 2

    केवल 2 अनुसरण करती है

  • 3

    केवल 1 और 2 अनुसरण करती है

  • 4

    1, 2 और 3 सभी अनुसरण करती है

  • 5

    इनमें से कोई नहीं

04. प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही के तीन उपाय 1, 2 और 3 दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के सन्दर्भ में सुधार, अनुवर्तन या आगे की जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित हो कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके बाद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन सी कार्यवाहीहियाँ कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रुप से अनुसरण करती है। कथनः पिछले कुछ सप्ताहों में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं। कार्यवाहियाँः 1. कीमतों की प्रवृत्ति के अध्ययन के लिए सरकार को एक विशषज्ञ समिति का गठन करना चाहिए। 2. सरकार को आवश्यक वस्तुओं पर कर तुरन्त समाप्त कर देने चाहिए। 3. सरकार को आम जनता को सूचित करना चाहिए कि कुछ दिनों के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीद न करें।

  • 1

    कोई अनुसरण नहीं करती है

  • 2

    केवल 1 अनुसरण करती है

  • 3

    केवल 2 अनुसरण करती है

  • 4

    केवल 3 अनुसरण करती है

  • 5

    केवल 1 और 2 अनुसरण करती है।

05. प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही के तीन उपाय 1, 2 और 3 दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के सन्दर्भ में सुधार, अनुवर्तन या आगे की जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित हो कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके बाद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन सी कार्यवाहीहियाँ कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रुप से अनुसरण करती है। कथनः स्थानीय बाजार में बहुत-सी दुकानों को आगे बढ़ा दिया गया है और दुकानों के सामने के फुटपाथ के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर लिया गया है। कार्यवाहियाँः 1. दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित फुटपाथ को खाली कराने के लिए नगर प्राधिकारियों को तत्काल एक टास्क फोर्स को सक्रिय करना चाहिए। 2. फुटपाथ पर कब्जा करने के लिए नगर प्राधिकरण को दुकानदारों पर भारी जुर्माना करना चाहिए। 3. नगर प्राधिकरण को एक निगरानी व्यवस्था बनानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे अतिक्रमण न हों,

  • 1

    कोई अनुसरण नहीं करता है

  • 2

    केवल 1 और 2 अनुसरण करते हैं

  • 3

    केवल 2 और 3 अनुसरण करते हैं

  • 4

    केवल 1 और 3 अनुसरण करते हैं

  • 5

    1, 2 और 3 तीनों अनुसरण करते हैं

06. प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही के तीन उपाय 1, 2 और 3 दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के सन्दर्भ में सुधार, अनुवर्तन या आगे की जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित हो कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके बाद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन सी कार्यवाहीहियाँ कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रुप से अनुसरण करती है। कथनः सार्वजनिक क्षेत्र के कई उपक्रम पिछले कई वर्षों से घाटा उठा रहे हैं और चालू वर्ष में भी स्थिति उतनी ही खराब है। कार्यवाहियाँः 1. घाटा उठाने वाले सार्वजनिक क्षेत्र की इन कम्पनियों को तत्काल बंद कर दिया जाना चाहिए। 2. सरकार को इन कम्पनियों को बेचने के लिए निजी क्षेत्र में सम्भावनाशील खरीदार ढूँढ़ना चाहिए ताकि सरकार द्वारा किए गए निवेश का कुछ हिस्सा वापस मिल जाए। 3. इन कम्पनियों के सभी कर्मचारियों की उचित मुआवजा देकर छंटनी कर दी जानी चाहिए और अचल आस्तियों को बिक्री के लिए रख देना चाहिए।

  • 1

    केवल 2 एवं 3 अनुसरण करते हैं

  • 2

    केवल 2 अनुसरण करता है

  • 3

    केवल 3 अनुसरण करता है

  • 4

    1, 2 और 3 तीनों अनुसरण करते हैं।

  • 5

    इनमें से कोई नहीं

07. प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही के तीन उपाय 1, 2 और 3 दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के सन्दर्भ में सुधार, अनुवर्तन या आगे की जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित हो कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके बाद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन सी कार्यवाहीहियाँ कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रुप से अनुसरण करती है। कथनः हर वर्ष मानसून के दौरान शहर की अधिकांश सड़कों की हालत खराब हो जाती है जिससे यात्रियों को भारी समस्या होती है। कार्यवाहियाँः 1. नगर निकाय को भविष्य में सड़कों की मरम्मत के ठेके देते समय भारी जुर्माने की शर्त शामिल करनी चाहिए। 2. शहर की सड़कों के रख-रखाव के प्रभारी नगर निकाय अधिकारियों से स्पष्टीकरण माँगा जाना चाहिए कि हर साल सड़कों की हालत खराब क्यों हो जाती है। 3. मानसून के दौरान आम जनता को अपने वाहन सड़क पर जाने से बचना चाहिए।

  • 1

    केवल 1 अनुसरण करता है

  • 2

    केवल 2 अनुसरण करता है

  • 3

    केवल 1 एवं 2 अनुसरण करते हैं

  • 4

    केवल 2 और 3 अनुसरण करते हैं।

  • 5

    1, 2 एवं 3 तीनों अनुसरण करते हैं।

08. प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही के दो उपाय 1 और 2 दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के संदर्भ में सुधार अनुवर्तन या आगे की जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित है कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके आद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन सी कार्यवाही कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रुप से अनुसरण करती है। उत्तर दीजिए - कथनः हाल ही की विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं में बहुत से विद्यार्थी अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। कार्यवाहियाँः 1. भविष्य में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में बैठने के लिए इन सभी विद्यार्थियों पर रोक लगाई जानी चाहिए। 2. अनुचित साधनों का उपयोग करते पकड़े गए विद्यार्थी पुलिस को सुपुर्द किए जाने चाहिए।

  • 1

    यदि केवल कार्यवाही 1 अनुसरण करती है।

  • 2

    यदि केवल कार्यवाही 2 अनुसरण करती है।

  • 3

    यदि कार्यवाही 1 या कार्यवाही 2 अनुसरण करती है।

  • 4

    यदि न तो कार्यवाही 1 और न ही कार्यवाही 2 अनुसरण करती है।

  • 5

    यदि 1 और 2 दोनों कार्यवाहियाँ अनुसरण करती है।

09. प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही के दो उपाय 1 और 2 दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के संदर्भ में सुधार अनुवर्तन या आगे की जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित है कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके आद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन सी कार्यवाही कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रुप से अनुसरण करती है। उत्तर दीजिए - कथनः कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों की हाल ही में सताये जाने के विरोध में स्थानीय पुलिस थाने के बाहर बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई। कार्यवाहियाँः 1. पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी को अनुदेश दिए जाने चाहिए कि वह भीड़ को तत्काल तितर-बितर हो जाने के लिए कहे। 2. पुलिस प्राधिकरण को आरोपों के विषय में तत्काल जाँच आरम्भ करनी चाहिए और तदनुसार जनता को सूचित करना चाहिए।

  • 1

    यदि केवल कार्यवाही 1 अनुसरण करती है।

  • 2

    यदि केवल कार्यवाही 2 अनुसरण करती है।

  • 3

    यदि कार्यवाही 1 या कार्यवाही 2 अनुसरण करती है।

  • 4

    यदि न तो कार्यवाही 1 और न ही कार्यवाही 2 अनुसरण करती है।

  • 5

    यदि 1 और 2 दोनों कार्यवाहियाँ अनुसरण करती है।

10. प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही के दो उपाय 1 और 2 दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के संदर्भ में सुधार अनुवर्तन या आगे की जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित है कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके आद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन सी कार्यवाही कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रुप से अनुसरण करती है। उत्तर दीजिए - कथनः आपूर्ति और माँग बेमेल होने के कारण स्थानीय बाजार में आम के भाव काफी गिर गए हैं। कार्यवाहियाँः 1. सरकार को, आम के थोक विक्रेताओं को अन्य राज्यों के बाजारों को अन्य राज्यों के बाजारों में आम बेचने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। 2. सरकार को, किसानों को गूदा निकला कर उसे थोक विक्रेताओं को बेचने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

  • 1

    यदि केवल कार्यवाही 1 अनुसरण करती है।

  • 2

    यदि केवल कार्यवाही 2 अनुसरण करती है।

  • 3

    यदि कार्यवाही 1 या कार्यवाही 2 अनुसरण करती है।

  • 4

    यदि न तो कार्यवाही 1 और न ही कार्यवाही 2 अनुसरण करती है।

  • 5

    यदि 1 और 2 दोनों कार्यवाहियाँ अनुसरण करती है।

Page 1 Of 2
Test
Classes
E-Book