India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
दुरारोह
दुर्गम
दुस्तर
दुष्कर
‘जिस पर चलना कठिन हो’ के लिए उचित शब्द ‘दुर्गम’ होता है।
चुटकी
फबती
बोली
व्यंग्य
‘व्यंग्यपूर्ण दृष्टि से किसी पर आक्षेप कर उसे लज्जित करना’ के लिए उचित शब्द ‘चुटकी’ होता है।
उपहास
खिल्ली
ताना
ठठोली
'किसी पुरानी बात को लेकर आक्षेप करना' के लिए उचित शब्द 'ताना' होता है।
उद्देश्य
अभिप्राय
हेतु
ध्येय
'ध्यानपूर्वक किसी मन्तव्य को प्राप्त करने का प्रयत्न करना' के लिए उचित शब्द 'ध्येय' होता है।
अनबन
खटपट
चिढ़
बैर
'एक-दूसरे से शत्रुता मानना' के लिए उचित शब्द 'बैर' होता है।
दान
अनुदान
अंशदान
अधिदान
'किसी विशेष कार्य के लिए निर्दिष्ट धनराशि की स्वीकृति' के लिए उचित शब्द 'अनुदान' होता है।
अर्पण
समर्पण
भेंट
उपहार
'आदर या प्रेमपूर्वक किसी को कुछ देना' के लिए उचित शब्द 'भेंट' होता है।
मान
ऐंठ
अकड़
गुमान
'झूठी प्रतिष्ठा या बात कर अपने को बढ़कर प्रकट करना' के लिए उचित शब्द 'अकड़' होता है।
घमण्ड
अहंकार
अभिमान
स्वाभिमान
'अपनी प्रतिष्ठा का उचित ज्ञान होना' के लिए उचित शब्द 'स्वाभिमान' होता है।
मद
दम्भ
दर्प
'योग्यता और सामर्थ्य से अधिक अपनी शक्ति का झूठा प्रचार' के लिए उचित शब्द 'दम्भ' होता है।