India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
ईश्वर
कृष्ण
कामदेव
वसेट
'अतनु' के पर्यायवाची शब्द हैं- कामदेव, मदन, मनोज, अनंग, रतिपति, पंचशर इत्यादि ।
खड्ग
असि
करगल
कुठार
तलवार के पर्यायवाची शब्द हैं-खड्ग, कृपाण, असि, करगल, करवाल, शमशीर आदि। 'कुठार' फरसा का पर्यायवाची शब्द है।
भूधर
मीन
वृन्द
विहग
'पक्षी' का पर्यायवाची शब्द 'विहग' है।
चलन
वसन
गगन
जंगल
'कपड़ा' का पर्यायवाची शब्द 'वसन' है।
अर्जुन
सेना
अग्नि
घोड़ा
'अनीक' का पर्यायवाची शब्द 'सेना' है।
विरुद्ध
प्रतिकूल
विलक्षण
विपरीत
'विचित्र' का पर्यायवाची शब्द 'विलक्षण' है।
स्वर्गीय
लौकिक
पार्थिव
अद्वितीय
'अनुपम' के पर्यायवाची हैं-अद्वितीय, अपूर्व, अद्भुत, अनूठा, अतुल, अनन्य इत्यादि ।
धेनु
अरुणशिखा
चतुष्पद
वासुकी
गाय का पर्यायवाची धेनु है। इसके अन्य पर्यायवाची शब्द हैं-सुरभि, गौरी, भद्रा, दौग्धी, गो इत्यादि ।
सरस्वती
लक्ष्मी
गंगा
यमुना
‘कालिन्दी’ के पर्यायवाची शब्द हैं - यमुना, भानुजा, सूर्यसुता, सूर्यतनया, तरणि, तनूजा इत्यादि।
जल
वायु
इनमें से कोई नहीं
‘अनल’ का पर्यायवाची ‘अग्नि’है। वायुसखा, वह्नि, कृंशानु इत्यादि अनल के अन्य पर्यायवाची हैं।