TET EXAM SPECIAL 25

01. राजकोषीय घाटा है - 

  • 1

    कुल व्यय - कुल प्राप्तियाँ 

  • 2

    राजस्व व्यय - राजस्व प्राप्तियाँ 

  • 3

    पूँजीगत व्यय - पूँजीगत प्राप्तियाँ - बाजार ऋण 

  • 4

    बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व 

02. गैर योजना खर्च का सबसे महत्वपूर्ण मद कौन सा है - 

  • 1

    ब्याज भुगतान 

  • 2

    रक्षा 

  • 3

    उर्वरक सब्सिडी 

  • 4

    सार्वजनिक उपक्रमों को ऋण

05. भागवत धर्म के प्रवर्तक थे -

  • 1

    जनक

  • 2

    कृष्ण

  • 3

    याज्ञवल्क्य

  • 4

    सूरदास

06. अहमदनगर के निजाम शाही वंश का अंत कैसे हुआ - 

  • 1

    1631 में मुगलों के साथ युद्ध में मलिक अम्बर पराजित हुआ और संपूर्ण राज परिवार मुगल सेना द्वारा मार दिया गया ।  

  • 2

    फतेह खान ने निजाम-उल मुल्क की राजगद्दी छीन ली । 

  • 3

    अहमदनगर को मुगल साम्राज्य में मिलाकर हुसैन शाह को आजीवन कारावास दिया गया ।

  • 4

    मुगल सेना ने दौलताबाद किला ध्वस्त कर दिया और अहमदनगर के निजाम-उल मुल्क की हत्या कर दी । 

09. कामायनी के रचयिता हैं - 

  • 1

    शमशेर बहादुर सिंह 

  • 2

    गिरिजा कुमार माथुर 

  • 3

    जयशंकर प्रसाद 

  • 4

    महादेवी वर्मा 

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book