यू.जी.सी. सीबीएसई नेट परीक्षा जुलाई-2018 : द्वितीय प्रश्न पत्र

01. निम्नलिखित में से कौनसी पूँजीवाद की विशेषता नहीं है -

  • 1

    व्यक्ति और संघ कम से कम त्याग या लागत के साथ अपने मुनाफे को अधिक से अधिक करने के आर्थिक उद्देश्य के साथ व्यवहार करने के आर्थिक उद्देश्य के साथ व्यवहार करते हैं।

  • 2

    देश में उत्पादन के प्रमुख साधन या तो सरकार के स्वामित्व में है या उनका उपयोग सरकार द्वारा नियंत्रित है।

  • 3

    उत्पादस, उपभोक्ता और कर्मचारी आपस में एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं क्योंकि संसाधन और अवसर सीमित हैं।

  • 4

    कीमत, अदृश्य शक्ति, उत्पादन एवं उपभोग के कारकों के प्रवाह में प्रधान भूमिका अदा करते हैं।

04. कथन (I) : किसी सेवा (लाभ के लिए गैर व्यापारिक सन्दर्भ में) के लिए वितरण तन्त्र के प्रारूप को तैयार करने के लिए केवल उन पक्षकारों का चयन, जिनके माध्यम से स्वामित्व गुजारेगा, शामिल होता है। कथन (II) : अधिकांश सेवाओं के लिए स्वामित्व चैनल लम्बे तथा काफी जटिल होते है क्योंंकि इनमें अलग न होने वाले गुण होते हैं। कथन (III) : छोटे चैनलों का तात्पर्य साधारणया विक्रेता के भाग पर अधिक नियन्त्रण होने से होता है। कथनों के सही या गलत होने के सही कूट का चयन कीजिए। ये कथन उत्पाद/सेवाओं के चैनल रणनीतियों से सम्बन्धित हैं।

  • 1

    कथन (I) तथा (II) सही हैं परन्तु (III) सही नहीं है।

  • 2

    कथन (I) तथा (III) सही हैं परन्तु (II) सही नहीं है।

  • 3

    कथन (I) तथा (II) सही नहीं है परन्तु (III) सही है।

  • 4

    कथन (I), (II) तथा (III) सभी सही नहीं है।

08. एक प्रमाणपत्र जो अल्पकालीन असुरक्षित निगमीय ऋण का साक्ष्य प्रस्तुत करता है, कहलाता है -

  • 1

    सर्टिफिकेट ऑफ डिपोजिट

  • 2

    शॉर्ट-टर्म लोन सर्टिफिकेट

  • 3

    ट्रेजरी बिल

  • 4

    कॉमर्शियल पेपर

09. एक पोर्टफोलिओ की जोखिम को निम्नांकित में से किसके द्वारा न्यूनतम किया जा सकता है -

  • 1

    दो ऐस प्रतिभूतियों का सम्मिश्रण जिनके प्रत्याशित प्रत्यायों में पूर्ण सकारात्मक सह-सम्बन्ध हो।

  • 2

    दो ऐसी प्रतिभूतियों का सम्मिश्रण जिनके प्रत्याशित प्रत्यायों में पूर्ण नकारात्मक सह-सम्बन्ध हो।

  • 3

    दो ऐसी प्रतिभूतियों का सम्मिश्रण जिनके प्रत्याशित प्रत्यायों में आशिक सकारात्मक सह-सम्बन्ध हो।

  • 4

    दो ऐसी प्रतिभूतियों का सम्मिश्रण जिनके प्रत्याशित प्रत्यायो में आंशिक नकारात्मक सह-सम्बन्ध हो।

10. एक प्रतिभूति का कुल प्रत्याय निम्नलिखित के बराबर होता है -

  • 1

    आवधिक रोकड़ प्राप्तियां + पूँजीगत लाभ / प्रतिभूति का क्रय मूल्य

  • 2

    आवधिक रोकड़ प्राप्तियां + पूँजीगत लाभ/प्रतिभूति का चालू बाजार मूल्य

  • 3

    आवाधिक रोकड़ प्राप्तियां - पूँजीगत लाभ / प्रतिभूति का चालू बाजार मूल्य

  • 4

    आवाधिक रोकड़ प्राप्तियां - पूँजीगत लाभ / प्रतिभूति का क्रय मूल्य

Page 1 Of 10
Test
Classes
E-Book