सूर्योदयः में तत्पुरूष समास है।
तत्पुरूष समास- उत्तर पदार्थ प्रधानस्तत्पुरूषः
कर्मधारय- पूर्वपद विशेषणः
बहुव्रीहि- अन्यपदार्थप्रधानों बहुव्रीहिः
अव्ययीभाव- पूर्वपद अव्ययः
मैं, हम, तू- ये सारे शब्द मध्यम तथा उत्तम पुरूष से जुड़े हैं।
अतः ये सारे शब्द पुरूषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
उत्तम पुरूष - मैं, हम
मध्यम पुरूष - तू, तुम, आप
अन्य पुरूष - वह, वे, यह, ये
‘जो व्याकरण जानता है’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द वैयाकरण है।
वाक्यांश-
जो विज्ञान जानता है - वैज्ञानिक
जो बहतु जानता है - बहुज्ञ
जो शास्त्र जानता है - शास्त्रज्ञ