UP-SI/RO-ARO Practice set - 6

01. फ्लेमिंग के बायं हाथ का नियम दिशा बताते हैं-

  • 1

    विद्युत धारा की उस चालक में जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखा है

  • 2

    विद्युत चालक में चुम्बकीय क्षेत्र की 

  • 3

    विद्युत चालक में बल की दिशा जब चालक चुम्बकीय क्षेत्र में है

  • 4

    इनमें से कोई नहीं 

05. मशीनी तरंग की गति में कणों का अधिकतम स्थान विचलन को 

  • 1

    फेज कहते हैं

  • 2

    फ्रि्कवेन्सी कहते है

  • 3

    कम्पन कहते हैं

  • 4

    विस्तार कहते हैं

07. लाल रक्त कणों का निर्माण होता है-

  • 1

    गुर्दे में 

  • 2

    अस्थि-मज्जा में 

  • 3

    छोटी आँतों में 

  • 4

    फेफड़ों में

08. मानव जाति के लिए ओजोन महत्त्वपूर्ण है चूँकि यह-

  • 1

    अल्ट्रा-वायलेट किरणों से रक्षा कवच प्रदान करती है -

  • 2

    हवा में ऑक्सीजन छोड़ती है

  • 3

    पृथ्वी के तापक्रम को संतुलित करती है

  • 4

    हाइड्रोजन छोड़ती है

09. 'शुष्क बर्फ' किसे कहते हैं -

  • 1

    ठोस कार्बन-डाईऑक्साइड

  • 2

    जमा हुआ वर्षा का जल 

  • 3

    00 सेन्टीग्रेड पर साधारण बर्फ 

  • 4

    -350 सेन्टीग्रेड पर जमा हुआ जल 

Page 1 Of 4
Test
Classes
E-Book