UPSC & PSC Quiz (Part-1)

01. सौर ऊर्जा की सबसे महत्वपूर्ण भूमिक है-

  • 1

    कार्बन चक्र में

  • 2

    आक्सीजन में

  • 3

    नाइट्रोजन चक्र में

  • 4

    जल चक्र में

02. सूर्य के केन्द्र में उपस्थित पदार्थ होते हैं-

  • 1

    ठोस, द्रव तथा गैसीय अवस्था में

  • 2

    केवल द्रव अवस्था में

  • 3

    प्लाज्मा अवस्था में

  • 4

    द्रव एवं गैसीय अवस्था दोनों में

03. सूर्य की बाह्य सतह से ऊर्जा विकरित होती है-

  • 1

    प्रकाश तरंगों के रूप में

  • 2

    प्रकाश विद्युत के रूप में

  • 3

    फोटान वण्डलों के रूप में

  • 4

    आवेशित कणों के रूप में

04. सूर्य के ऊर्जा का जनन होता है-

  • 1

    नाभिकीय संलयन की अभिक्रिया से हाइड्रोजन के हीलियम में रूपान्तर होने से

  • 2

    नाभिकीय विखण्डन की अभिक्रिया से हाइड्रोजन के हीलियम में रूपान्तर होने से

  • 3

    नाभिक में हाइड्रोजन के परमाणुओं के टकराने से

  • 4

    नाभिक में गैसों के संलयन से

05. निम्नलिखित में से कौन-सा ब्रह्मांड में निर्मित प्रथम प्रकार का अणु है ?

  • 1

    कार्बन मोनोऑक्साइड

  • 2

    हीलियम हाइड्राइड

  • 3

    आणविक हाइड्रोजन

  • 4

    आर्गन आइसोटोप

06. 'हीलियो थिरैपी' सम्बन्धित है-

  • 1

    सूर्य के प्रकाश (धूप स्नान) द्वारा रोगों की चिकित्सा

  • 2

    जल द्वारा रोगो की चिकित्सा

  • 3

    लेजर किरणों द्वारा रोगों की चिकित्सा

  • 4

    मृत्तिका द्वारा रोगों का इलाज

08. क्यूपर बेल्ट है-

  • 1

    ऊष्मा तरंग क्षेत्र का एक बेल्ट जो कि उत्तरी गोलार्द्ध में 15 डिग्री से 20 डिग्री अक्षांश के बीच विस्तृत है।

  • 2

    प्लूटो की कक्षा के निकट हिम और चट्टानों का बड़ा क्षेत्र जिसे प्लैनेटायड्स भी कहते हैं।

  • 3

    डोलड्रम का एक अन्य नाम ।

  • 4

    अश्व अक्षांश का एक अन्य नाम।

10. सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी सूर्य से निम्नतम दूरी पर होती है-

  • 1

    मार्च महीने में

  • 2

    जुलाई महीने में

  • 3

    अगस्त माह में

  • 4

    जनवरी माह में

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book