Uptet Previous Years Questions - 05

01. वह मापनी जिसमें अन्तराल के समस्त गुण के साथ परम शून्य भी हो, कहलाती है-

  • 1

    नामित मापनी

  • 2

    क्रमसूचक मापनी

  • 3

    अन्तराल मापनी

  • 4

    अनुपात मापनी

04. ध्यान आकर्षित होने में............... की प्रमुख भूमिका होती है-

  • 1

    उद्दीपन की तीव्रता

  • 2

    उद्दीपन की उपादेयता

  • 3

    उद्दीपन की विश्वसनीयता

  • 4

    उद्दीपन की सक्रियता

06. फ्रायड के अनुसार-

  • 1

    "ग्रहण किये या सीखे हुए तथ्यों को धारण करने या पुन:स्मरण करने की असफ्लता को विस्मरण कहते हैं।" 

  • 2

    "विस्मरण का अर्थ है - किसी समय प्रयत्न करने पर भी किसी पूर्व अनुभव का स्मरण करने या पहले की"

  • 3

    "विस्मय वह प्रवृत्ति है, जिसके द्वारा दु:खद अनुभवों को स्मृति से अलग कर दिया जाता है।"

  • 4

    उपर्युक्त में से कोई नहीं

08. एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान का दूसरी परिस्थिति में उपयोग कहलाता है-

  • 1

    सीखने की विधियाँ

  • 2

    सीखने में स्थानान्तरण

  • 3

    सीखने में पठार

  • 4

    सीखने में रूचि

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book