Uptet Previous Years Questions - 08

01. निम्न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि आधारित है-

  • 1

    शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धान्त पर

  • 2

    शिक्षण की विधियों के सिद्धान्त पर

  • 3

    विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त पर

  • 4

    शिक्षण के सामाजिक सिद्धान्तों पर

02. डिसलेक्सिया सम्बन्धित है-

  • 1

    मानसिक पठार से

  • 2

    गणितीय विकार से

  • 3

    पठन विकार से

  • 4

    व्यावहारिक विकार से

03. विशेष रूप से जरूरतमन्द की शिक्षा का प्रबन्ध होना चाहिए-

  • 1

    दूसरे सामान्य बच्चों के साथ

  • 2

    विशेष विद्यालयों में विशेष बच्चों के लिए विकसित विधियों द्वारा

  • 3

    विशेष विद्यालयों में

  • 4

    विशेष विद्यालयों में विशेष शिक्षकों द्वारा

04. अधिगम के प्रक्रम में अभिप्रेरण -

  • 1

    सीखने वालों की स्मृति को तेज बनाता है

  • 2

    पुराने अधिगम से नए अधिगम को विभेदित करता है

  • 3

    एकदिशीय रूप से सोचने में सीखने वालों को प्रस्तुत करता है

  • 4

    नये सीखने वालों में अधिगम के लिए रूचि का सृजन करता है

05. कक्षा पाँच के न्यून दृष्टि वाले बच्चों को-

  • 1

    निम्न स्तर के कार्य के लिए माफ करना उचित है

  • 2

    उसके दैनिक कार्य में उसके माता-पिता तथा मित्रों को सहायता करनी चाहिए

  • 3

    कक्षा में सामान्य रूप से बर्ताव करना चाहिए एवं ऑडियो सीडी के जरिए सहायता प्रदान करनी चाहिए

  • 4

    कक्षा में विशेष बर्ताव करना चाहिए

06. श्यामपट्ट को शिक्षण सामग्री के किस समूह के अन्तर्गत किया जा सकता है-

  • 1

    श्रव्य साधन

  • 2

    दृश्य साधन

  • 3

    दृश्य-श्रव्य साधन

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

07. निम्न में से कौन शिक्षण कुशलता से सम्बन्धित है-

  • 1

    श्यामपट्ट पर लिखना

  • 2

    प्रश्नों को हल करना

  • 3

    प्रश्न पूछना

  • 4

    उपरोक्त सभी

08. कक्षा में जो विद्यार्थी प्रश्न पूछते हैं उन्हें-

  • 1

    कक्षा के बाद शिक्षक से मिलने की सलाह दी जाए

  • 2

    कक्षा चर्चा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए

  • 3

    लगातार प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए

  • 4

    स्वतन्त्र रूप से उत्तर ढूँढने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए

09. शिक्षा की किण्डरगार्टन पद्धति का प्रतिपादन किया-

  • 1

    टी.पी. नन ने

  • 2

    स्पेन्सर ने

  • 3

    फ्रोबेल ने

  • 4

    माण्टेसरी ने

10. एक अभिभावक आपसे विद्यालय में मिलने के लिए कभी नहीं आता है। आप-

  • 1

    बच्चे की उपेक्षा करेंगे

  • 2

    अभिभावक को लिखेंगे

  • 3

    आप स्वयं  उनसे मिलने जाएँगे

  • 4

    बच्चे को दण्ड बना शुरू करेंगे

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book