Uptet Previous Years Questions - 10

01. प्रायः शिक्षार्थियों की त्रुटियाँ...... की ओर संकेत करती है -

  • 1

    वे कैसे सीखते है

  • 2

    यांत्रिक अभ्यास की आवश्यकता

  • 3

    सीखने की अनुपस्थिति

  • 4

    शिक्षार्थियों के सामाजिक-आर्थिक स्तर

02. जब बच्चा कार्य करने हुए ऊबने लगता है, तो यह इस बात का संकेत है कि -

  • 1

    संभवतः कार्य यांत्रिक रूप से बार-बार हो रहा है

  • 2

    बच्चा बुद्धिमान नहीं है

  • 3

    बच्चे में सीखने की योग्यता नहीं है

  • 4

    बच्चे को अनुशासित करने की जरूरत है

03. निम्नलिखित में से कौन-सा सीखने का क्षेत्र है -

  • 1

    आनुभविक

  • 2

    भावात्मक

  • 3

    आध्यात्मिक

  • 4

    व्यावसायिक

04. निम्नलिखित में से कौन-सी समस्या-समाधान की वैज्ञानिक पद्धति का पहला चरण है -

  • 1

    प्राक्कल्पना का  परीक्षण करना

  • 2

    समस्या के प्रति जागरुकता

  • 3

    प्रासंगिक जानकारी को एकत्र करना

  • 4

    प्राक्कल्पना का निर्माण करना

05. शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना महत्वपूर्ण है, क्योंकि -

  • 1

    शिक्षार्थी हमेशा समूहों में ही बेहतर सीखते हैं

  • 2

    शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ऐसा ही बताया गया है

  • 3

    इससे प्रत्येक शिक्षार्थी को अनुशासित करने के लिए शिक्षकों को बेहतर अवसर मिलते हैं

  • 4

    बच्चों की विकास दर भिन्न होती है और वे भिन्न तरीकों से सीख सकते हैं

06. मानव-व्यक्तित्व परिणाम है -

  • 1

    पालन-पोषण और शिक्षा का

  • 2

    आनुवंशिकता और वातावरण की अन्तः क्रिया का

  • 3

    केवल वातावरण का

  • 4

    केवल आनुवंशिकता का

07. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के चरणों के अनसुार, इंद्रिय-गायक (संवेदी-प्रेरक) अवस्था किसके साथ सम्बन्धित है -

  • 1

    अनुकरण, स्मृति और मानसिक निरूपण

  • 2

    तार्किक रूप से समस्या-समाधान की योग्यता

  • 3

    विकल्पों के निर्वचन और विश्लेषण करने की योग्यता

  • 4

    सामाजिक मुद्दों से सरोकार

08. जब एक निर्योग बच्चा पहली बार विद्यालय आता है तो शिक्षक को क्या करना चाहिए -

  • 1

    बच्चे की निर्योग्यता के अनुसार उसे विशेष विद्यालय में भेजने का प्रस्ताव देना चाहिए

  • 2

    उसे अन्य विद्यार्थियों से अलग रखना चाहिए

  • 3

    सहकारी योजना विकसित करने के लिए बच्चे को माता-पिता के साथ चर्चा करनी चाहिए

  • 4

    प्रवेश-परीक्षा लेना चाहिए

09. छोटे शिक्षार्थियों को कक्षा-कक्षा में समवयस्कों के साथ अन्तः क्रिया करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे  -

  • 1

    वे एक-दूसरे से प्रश्नों के  उत्तर सीख सकें

  • 2

    पाठ्यक्रम को बहुत जल्दी पूरा किया जा सके

  • 3

    वे पढ़ने के दौरान सामाजिक कौशल सीख  सकें

  • 4

    शिक्षक कक्षा-कक्ष को बेहतर तरीकें से नियंत्रित कर सकें

10. कोह्लवर्ग के अनुसार, शिक्षक बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास कर सकता है -

  • 1

    धार्मिक शिक्षा को महत्व देकर

  • 2

    व्यवहार के स्पष्ट नियम बनाकर

  • 3

    नैतिक मुद्दों पर आधारित चर्चाओं में उन्हें शामिल करके

  • 4

    कैसे व्यवहार किया जाना चाहिए इस पर कठोर निर्देश देकर

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book