Uptet Previous Years Questions - 16

01. निम्नलिखित में से कौन-सा बच्चों के संवेगात्मक विकास के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है -

  • 1

    कक्षा-कक्ष का प्रजातांत्रिक परिवेश

  • 2

    अध्यापकों की कोई भी सहभागिता नहीं क्योंकि यह माता-पिता का कार्य है

  • 3

    कक्षा-कक्ष का नियंत्रित परिवेश

  • 4

    कक्षा-कक्ष का अधिकारवादी परिवेश

02. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उपयुक्त रचनात्मक आकलन कार्य नहीं है-

  • 1

    खुले अन्त वाले प्रश्न

  • 2

    परियोजना

  • 3

    अवलोकन

  • 4

    विद्यार्थियों का योग्यता क्रम निर्धारित करना

03. एक प्रभावशाली अध्यापिका होने के लिए यह महत्वपूर्ण है-

  • 1

    पुस्तक से उत्तरों को लिखाने पर बल देना

  • 2

    समूह गतिविधि के बजाय वैयक्तिक अधिगम पर ध्यान देना

  • 3

    विद्यार्थियों के द्वारा प्रश्न पूछने के कारण उत्पन्न व्यवधान की अनदेखी करना

  • 4

    प्रत्येक बच्चे के सम्पर्क में रहना

05. लड़कों एवं लड़कियों के विषय में कुछ कथन नीचे दिए गए हैं। आपके अनुसार इनमें से कौन-सा सही है-

  • 1

    लड़कों को धर के बाहर के कामों में सहायता करनी चाहिए।

  • 2

    लड़कों को घर के कामों में सहायता करनी चाहिए।

  • 3

    सभी लड़कों को विज्ञान तथा लड़कियों को गृह विज्ञान पढ़ाया जाना चाहिए।

  • 4

    लड़कियों को घर के कामों में सहायता करनी चाहिए

07. शिक्षार्थियों के ज्ञान अर्जन में सहायता करने के क्रम में अध्यापकों को किस पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए-

  • 1

    सुनिश्चित करना कि शिक्षार्थी सब कुछ याद करते हैं

  • 2

    शिक्षार्थी के द्वारा प्राप्त किए गए अंकों/ग्रेडों पर

  • 3

    शिक्षार्थी को सक्रिय सहभागिता के लिए शामिल करना

  • 4

    शिक्षार्थी के द्वारा अधिगम की अवधारणाओं में कुशलता प्राप्त करना

08. अध्यापक के दृष्टिकोण से प्रतिभाशीलता किसका संयोजन है-

  • 1

    उच्च योग्यता-उच्च सृजनात्मकता-उच्च वचनबद्धता

  • 2

    उच्च प्रेरणा-उच्च वचनबद्धता-उच्च क्षमता

  • 3

    उच्च योग्यता-उच्च क्षमता-उच्च वचनबद्धता

  • 4

    उच्च क्षमता-उच्च सृजनात्मकता-उच्च स्मरणशक्ति

09. एन.सी.एफ. 2005 के अनुसार, गलतियाँ इस कारण से महत्वपूर्ण होती है-

  • 1

    यह विद्यार्थियों को 'उत्तीर्ण' एवं 'अनुत्तीर्ण' समूहों में वर्गीकृत करने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण हैं

  • 2

    यह अध्यापकों को बच्चों को डाँटने के लिए एक तरीका उपलब्ध कराती है

  • 3

    ये बच्चे के विचार की अन्तर्वृष्टि उपलब्ध कराती हैं तथा समाधानों को पहचानने में सहायता करती हैं

  • 4

    ये कक्षा से कुछ बच्चों को हटाने के लिए आधार उपलब्ध कराती है।

10. 'ऑउट ऑफ-द-बॉक्स' चिन्तन किससे सम्बन्धित है-

  • 1

    अनुकूल चिंतन

  • 2

    स्मृति-आधारित चिंतन

  • 3

    अपसारी चिंतन

  • 4

    अभिसारी चिंतन

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book