उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2013

01. कोह्लबर्ग का विकास सिद्धान्त निम्न में से किससे सम्बन्धित है -

  • 1

    भाषा विकास

  • 2

    संज्ञानात्मक विकास

  • 3

    नैतिक विकास

  • 4

    सामाजिक विकास

04. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन अपने बच्चे/बच्चों को आन्तरिक प्रेरणा दे रहा है -

  • 1

    फादर रॉबर्ट अपनी कक्षा के उन बच्चों को चॉकलेट देते हैं जो अच्छा व्यवहार करते हैं

  • 2

    अगली कक्षा में कक्षोन्नति पाने पर नन्द कुमार अपने पुत्र को कहानी की पुस्तकें देते हैं

  • 3

    अपने पुत्र के जन्मदिन पर गिरिजोश कुमार दावत देते हैं

  • 4

    विज्ञान विषयों में सर्वोच्च अंक पाने पर राकेश कुमार अपने पुत्र की प्रशंसा करते है

05. शिक्षण-प्रक्रिया में निम्नलिखित में किसका भली प्रकार ध्यान रखना चाहिए -

  • 1

    विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता

  • 2

    अनुशासन और नियमित उपस्थिति

  • 3

    गृहकार्य की जाँच में लगन

  • 4

    विषय-वस्तु का कठिनाई स्तर

07. पियाजे मुख्यत: ..... के क्षेत्र में योगदान के लिए जाने जाते हैं -

  • 1

    भाषा विकास

  • 2

    ज्ञानात्मक विकास

  • 3

    नैतिक विकास

  • 4

    सामाजिक विकास

09. अपनी कक्षा के एक विद्यार्थी की प्रवृत्ति को यदि शिक्षक बदलना चाहता है, तो उसे ....... -

  • 1

    विद्यार्थी के साथ कड़ाई से पेश आना होगा

  • 2

    कक्षा के अन्य विद्यार्थियों को उससे न जानने योग्य दूरी बनाए रखने के लिए कहना होगा

  • 3

    उसके समूह के सभी सदस्यों की प्रवृत्ति बदलनी होगी

  • 4

    विद्यार्थी को पढ़ने के प्रति प्रेरित करना होगा

10. किसी शिक्षक को यदि यह लगता है कि उसका एक विद्यार्थी जो पहले विषय-वस्तु को भली प्रकार सीख रहा था। उसमें स्थिरता आ गई है। शिक्षक को इसे -

  • 1

    सीखने की प्रक्रिया की स्वाभाविक स्थिति मानना चाहिए

  • 2

    विषय को स्पष्टता से पढ़ाना चाहिए

  • 3

    विद्यार्थी को प्रेरित करना चाहिए

  • 4

    उपचारात्मक शिक्षण करना चाहिए

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book