HC-RO/ARO- 6

01. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में उल्लेख की गई 'समावेशी शिक्षा' की अवधारणा निम्नलिखित में किस पर आधारित है ?

  • 1

    अधिकार-आधारित मानवतावादी परिप्रेक्ष्य

  • 2

    मुख्यत: व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध करा करके अशक्त बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करना।

  • 3

    व्यवहारवादी सिद्धांत

  • 4

    अशक्त बच्चों के प्रति एक सहानुभूतिक अभिवृत्ति

04. निम्न में से कौन-सा एक, 20वीं. शताब्दी के सातवें दशक के अन्तिम दौर की ‘हरित क्रान्ति’ की प्रकृति का सबसे उचित वर्णन करता है -

  • 1

    हरी सब्जियों की उत्यधिक खेती

  • 2

    गहन कृषि जिला कार्यक्रम

  • 3

    उच्च उपज किस्म कार्यक्रम

  • 4

    बीज-उर्वरक-जल तकनीकी

  • 5

    उपरोक्त में से कोई नहीं

06. मानव पूँजी में बढ़ता हुआ विनियोग अग्रसारित करता है -

  • 1

    संसाधनों का समुचित प्रयोग

  • 2

    उत्पादकता में वृध्दि

  • 3

    कुशलता में विकास

  • 4

    उपरोक्त सभी

07. योजना आयोग का अंत किस प्रधानमंत्री ने किया-

  • 1

    नरेन्द्र मोदी

  • 2

    मोरारजी देसाई

  • 3

    अटल बिहराी वाजपेयी

  • 4

    आई. के. गुजराल

09. प्रेशर कुकर में खाना शीघ्रतापूर्वक बन जाता है, क्योंकि-

  • 1

    बढ़ा हुआ दाब क्वथनांक को बढ़ा देता है।

  • 2

    भाप का अपव्यय नहीं होता।

  • 3

    भाप खाने को शीघ्रता से पका देती है।

  • 4

    जल निरंतर तापमान पर खौल जाता है

Page 1 Of 8
Test
Classes
E-Book