Indian Constitution Special MCQ Part 02

02. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है -

  • 1

    अनुच्छेद-17     1. विधि के समक्ष समानता

  • 2

    अनुच्छेद-78       2. संसद का गठन

  • 3

    अनुच्छेद-192         3. संसद सदस्यों के वेतन एवं भत्ते

  • 4

    अनुच्छेद-352          4. आपातकाल की उद्घोषणा

05. अंतर्राज्यीय परिषद् के गठन से सम्बंधित अनुच्छेद है -

  • 1

    अनुच्छेद-262

  • 2

    अनुच्छेद-263

  • 3

    अनुच्छेद-264

  • 4

    अनुच्छेद-265

06. अंतर-राज्यीय व्यापार पर कर लगाने के लिए कौन प्राधिकृत है -

  • 1

    राष्ट्रपति

  • 2

    वित्तमंत्री

  • 3

    संसद

  • 4

    राज्य विधायिका

09. किसी जाति तथा जनजाति को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति घोषित करने हेतु, सक्षम संवैधानिक प्राधिकारी कौन है -

  • 1

    भारत का राष्ट्रपति

  • 2

    भारत का प्रधानमंत्री

  • 3

    समाज कल्याण मंत्री

  • 4

    अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष

10. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, जिनमें से एक कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है - कथन (A)- अल्पसंख्यक शब्द की भारत के संविधान में परिभाषा नहीं दी गई है। कारण (R)- अल्पसंख्यक आयोग संवैधानिक निकाय नहीं है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कथन सही है ?

  • 1

    (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) करता है।

  • 2

    (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।

  • 3

    (A) सही हैं, परन्तु (R) गलत है।

  • 4

    (A) गलत हैं, परन्तु (R) सही है।

Page 1 Of 5
Test
Classes
E-Book