भारतीय दण्ड एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता Quiz-02

03. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 2(सी)/2(ग) में निम्न में से क्या परिभाषित किया गया है -

  • 1

    जमानती अपराध

  • 2

    गैर-जमानती अपराध

  • 3

    प्रसंगेय अपराध

  • 4

    अप्रसंगेय अपराध

04. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 के अधीन प्रथम सूचना रिपोर्ट संबंधित है -

  • 1

    असंज्ञेय अपराध से

  • 2

    केवल संज्ञेय अपराध से

  • 3

    असंज्ञेय अथवा संज्ञेय अपराध से

  • 4

    उपरोक्त में से कोई नहीं

05. अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया जा सकता है -

  • 1

    मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष

  • 2

    उच्च न्यायालय के समक्ष

  • 3

    सत्र न्यायालय के समक्ष

  • 4

    (b) और (c) दोनों के समक्ष

06. दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अंतर्गत, बलात्कार की पीड़िता द्वारा बलात्कार की सूचना देने पर कौन लेखबद्ध करेगा -

  • 1

    थाने का प्रभारी अधिकारी

  • 2

    उप - पुलिस अधीक्षक

  • 3

    उपनिरीक्षक से नीचे का अधिकारी नहीं

  • 4

    महिला पुलिस अधिकारी या कोई महिला अधिकारी

07. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वाद प्रथम सूचना रिपोर्ट पर एक दिग्दर्शक वाद है -

  • 1

    ललिता कुमारी बनाम उ.प्र. राज्य

  • 2

    मोती राम बनाम म.प्र. राज्य

  • 3

    अब्दुल करीम बनाम कर्नाटक राज्य

  • 4

    नीलम कटारा बनाम भारत संघ

08. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 के अधीन प्रथम सूचना रिपोर्ट दी जा सकती है -

  • 1

    केवल अजमानतीय एवं संज्ञेय अपराध किए जाने के संबंध में

  • 2

    किसी भी अपराध के संबंध में

  • 3

    केवल संज्ञेय अपराध के संबंध में

  • 4

    केवल लिखित में

09. विधि विरुद्ध जमाव को तितर - बितर करने का समादेश कौन दे सकता है -

  • 1

    कार्यपालक मजिस्ट्रेट

  • 2

    न्यायिक मजिस्ट्रेट

  • 3

    थानेदार

  • 4

    (a) अथवा (c)

10. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह निर्णय दिया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 सभी पर लागू होती है चाहे वह किसी धर्म का अनुयायी है -

  • 1

    मोहम्मद अहमद खान बनाम शाहबानो बेगम

  • 2

    मोहम्मद उमर खान बनाम गुलशन बेगम

  • 3

    सुबाना उर्फ सैरा बानू बनाम ए.एम. अब्दुल

  • 4

    सिराज मोहम्मद खान बनाम हफीजुन्निशा याशीन खान

Page 1 Of 2
Test
Classes
E-Book