पादप कार्यिकी - 01

02. पौधों में पाये जाने वाले हार्मोन्स के विषय में असत्य कथन है -

  • 1

    पादप हार्मोन्स पौधों की वृद्धि को नियन्त्रित करते है

  • 2

    पादप हार्मोन्स के पाँच वर्ग है

  • 3

    ऑक्सिन हार्मोन बीज रहित फलों का उत्पादन करने में सहायक है

  • 4

    इंसुलिन पादपों में वृद्धिकारक हार्मोन है

03. निर्माण के आधार पर फलों को किन दो वर्गो में विभाजित किया जाता है -

  • 1

    मीठे एवं खट्टे फल

  • 2

    सरस एवं शुष्क फल

  • 3

    सत्य एवं असत्य फल

  • 4

    फल एवं मेवे

04. वृक्ष की आयु का निर्धारण कैसे किया जाता है -

  • 1

    जड़ो की लम्बाई के द्वारा

  • 2

    वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर

  • 3

    इसकी ऊँचाई के द्वारा

  • 4

    इस भार के द्वारा

05. सरल फल का उदाहरण है -

  • 1

    आम, नींबू

  • 2

    शहतूत, कटहल

  • 3

    शरीफा, स्ट्राबेरी

  • 4

    अंजीर, रसभरी

07. आवृतबीजी पादपों के विषय में असत्य कथन है -

  • 1

    इनके पुष्प पाए जाते हैं

  • 2

    इनके बीज फलों के भीतर बंद होते है

  • 3

    इनको एकबीजपत्री तथा द्विबीजपत्री नामक दो वर्गो में बाँटा गया है

  • 4

    इनका संवहन तंत्र अल्पविकसित होता है

08. ऐसी जड़ें जो मूलाकुंर के अतिरिक्त किसी अन्य भाग से विकसित होती हैं, कहलाती हैं -

  • 1

    द्वितीयक जड़ें 

  • 2

    प्राथमिक जड़ें

  • 3

    अपस्थानिक जड़ें

  • 4

    मूसला जड़ें

10. पादप जड़ों के सम्बंध में असत्य कथन है -

  • 1

    जड़ें सामान्यतः मूलांकुर से विकसित होती है 

  • 2

    एक बीजपत्री एवं द्विबीजपत्री पादपों की जड़ें भिन्न भिन्न होती है 

  • 3

    जड़ों का अंतिम सिरा मूल गोप के द्वारा सुरक्षित रहता है

  • 4

    ये प्रकाश स्तोत्र की दिशा में विकसित होती है

Page 1 Of 2
Test
Classes
E-Book