Blood Relation Test से संबंधित प्रश्न

09. नीचे दी गयी जानकारियों को पढ़कर इन पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दीजिए:
(i) एक परिवार है जिसमें सात सदस्य हैं और वे तीन पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
(ii) उसमें दो विवाहित युगल हैं और दोनों पत्नियां गृहणियां हैं और दोनों के दो बच्चे हैं।
(iii) प्रताप जो वकील है प्रशांत के पिता हैं और उनके दो पौत्र/पौत्री हैं।
(iv) पूजा जो डाक्टर है अध्यापक की बहन है।
(v) मधु की बहु (पुत्र वधु) सुमति का विवाह अध्यापक से हुआ 
(vi) बिंदु जो कि उन दो गृहणियों में से एक की पौत्री है और कक्षा 9 में पढ़ती है।
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

  • 1

    प्रशांत के दो बच्चे हैं।
     

  • 2

    प्रताप के दो पौत्र/पौत्रियां हैं।

  • 3

    मधु की एक बेटी और बेटा है।

  • 4

    डाक्टर गृहिणी की ननद/भाभी है।

  • 5

    सुमति को एक बेटा और एक बेटी है।

10. नीचे दी गयी जानकारियों को पढ़कर इन पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दीजिए:
(i) एक परिवार है जिसमें सात सदस्य हैं और वे तीन पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
(ii) उसमें दो विवाहित युगल हैं और दोनों पत्नियां गृहणियां हैं और दोनों के दो बच्चे हैं।
(iii) प्रताप जो वकील है प्रशांत के पिता हैं और उनके दो पौत्र/पौत्री हैं।
(iv) पूजा जो डाक्टर है अध्यापक की बहन है।
(v) मधु की बहु (पुत्र वधु) सुमति का विवाह अध्यापक से हुआ 
(vi) बिंदु जो कि उन दो गृहणियों में से एक की पौत्री है और कक्षा 9 में पढ़ती है।
मधु के बच्चे कौन हैं ?

  • 1

    पूजा और प्रशांत
     

  • 2

    प्रशांत और सुमित

  • 3

    सुमति और पूजा

  • 4

    तय नहीं कर सकते

  • 5

    इनमें से कोई नहीं

Page 1 Of 2
Test
Classes
E-Book