मान्ट्रियल प्रोटोकॉल - ओजोन परत
नगोया प्रोटोकॉल -आनुवंशिक परिवर्तित जीव
क्योटो प्रोटोकॉल - जलवायु परिवर्तन
रामसर कन्वेंशन - आर्द्र भूमि संरक्षण
असमान ऊष्मन
पश्चिमी विक्षोभ
ट्रेड पवन
पूर्वी पवन
नागसेना
सातवाहन
हुविष्क
कनिष्क
वित्तमंत्री
राष्ट्रपति
योजना आयोग के उपाध्यक्ष
उपराष्ट्रपति
वैद्युत ऊर्जा का यान्त्रिक ऊर्जा में
रसायनिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में
वैद्युत ऊर्जा का प्रकाश और ऊष्मा ऊर्जा में
यान्त्रिक ऊर्जा का वैद्युत ऊर्जा में
मछली और झींगा मछली
प्रदूषित जल
सुअर और चमगादड़
प्लास्टिक में लिपटे खाद्य
दायें अलिंद
बायें निलय
बायें अलिंद
दायें निलय
सी.ए.जी. कार्यालय के प्रशासनिक खर्चे भारतीय समेकित निधि से दिए जाते हैं।
यह सभी निकायों और प्राधिकरणों, जो कि केन्द्र या राज्य के राजस्व से निधि प्राप्त करते हैं, उनकी प्राप्ति और खर्चों का भी लेखा परीक्षण करता है।
इसके प्रशासनिक अधिकार केवल राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित किए जाते हैं।
सी.ए.जी. को एन.जी.ओ. और अन्य चुनकर आयी स्थानीय निकाय को दी गई निधि का भी लेखा परीक्षण करने का अधिकार है।
खाद्य में विटामिन C
खाद्य में प्रोटीन
खाद्य मेें विटामिन A
पेय जल में खनिज
असली और सीधा
असली और उल्टा
आभासी और उल्टा
आभासी और सीधा