Statement and Assumptions Practice Free Mock Test 01

01. नीचे दिए गए प्रश्न में पहले एक कथन है फिर उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं है जिन्हें क्रमांक 1 और 2 दिए गए है। कोई पूर्वधारणा यह बात है जिसे या तो मान लिया गया हो या वह गृहीत हो। आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है कि कौनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है। उत्तर दीजिए - कथनः राज्यसरकार ने स्कूल फीस बढ़ाने के पहले, सभी निजी स्कूलों के प्रबंधन को माता/पिता की सहमति लेने के लिए कहा है। पूर्वधारणाएँः 1. फीस में बढ़ोत्तरी करने सम्बन्धी चर्चा करने के लिए अधिकांश निजी स्कूल के प्रबंधन माता/पिता को बुलाएंगे। 2. अधिकांश माता/पिता स्कूल फीस में किसी भी बढ़ोत्तरी के लिए सहमत नहीं होंगे।

  • 1

    अगर केवल पूर्वधारणा 1 अन्तर्निहित है

  • 2

    अगर केवल पूर्वधारणा 2 अन्तर्निहित है

  • 3

    अगर या तो पूर्वधारणा 1 अथवा पूर्वधारणा 2 अन्तर्निहित है।

  • 4

    अगर न तो पूर्वधारणा 1 न ही पूर्वधारणा 2 अन्तर्निहित है।

  • 5

    अगर पूर्वधारणाएं 1 और 2 दोनों अन्तर्निहित हैं।

02. नीचे दिए गए प्रश्न में पहले एक कथन है फिर उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं है जिन्हें क्रमांक 1 और 2 दिए गए है। कोई पूर्वधारणा यह बात है जिसे या तो मान लिया गया हो या वह गृहीत हो। आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है कि कौनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है। उत्तर दीजिए - कथनः मानसून के कारण महामारी के होने से बचाव के उपाय के रुप में नगर प्राधिकारियों ने सारे शहर में मुफ्त वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया है। पूर्वधारणाएँः 1. नगर प्राधिकारियों द्वारा आयोजित किए जाने के कारण शिविरों को अच्छा प्रतिसाद मिल सकता है। 2. लोग सामान्यतः वैक्सीनेशन की जरुरत के बारे में जागरुक हैं।

  • 1

    अगर केवल पूर्वधारणा 1 अन्तर्निहित है

  • 2

    अगर केवल पूर्वधारणा 2 अन्तर्निहित है

  • 3

    अगर या तो पूर्वधारणा 1 अथवा पूर्वधारणा 2 अन्तर्निहित है।

  • 4

    अगर न तो पूर्वधारणा 1 न ही पूर्वधारणा 2 अन्तर्निहित है।

  • 5

    अगर पूर्वधारणाएं 1 और 2 दोनों अन्तर्निहित हैं।

03. नीचे दिये गए प्रश्न में एक कथन दिया गया है और उसके नीचे तीन पूर्वधारणाएँ जिन्हें A, B और C से दर्शाया गया है। कोई मानी हुई या गृहीत बात पूर्वधारणा कहलाती है। आपकों कथन और दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करना है और फिर यह निश्चित करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। अब यह तय कीजिए कि (1), (2), (3), (4) और (5) में से कौन-सा सही उत्तर है। कथनः “कार्यालय में धूम्रपान के विरुद्ध एक नारा नोटिस बोर्ड पर लिखा जाना चाहिए” - एक कार्यालय में एक कर्मचारी का सुझाव पूर्वधारणाएँः A. कर्मचारी अनुभव करते हैं कि उनके सुझावों पर विचार किया जाएगा। B. लोग कार्यालय में धूम्रपान करते हैं। C. नारा पढ़ने के बाद कुछ लोग धूम्रपान बंद कर देंगें।

  • 1

    केवल 1 अन्तर्निहित है

  • 2

    केवल 2 अन्तर्निहित है

  • 3

    केवल 1 और 2 अन्तर्निहित है

  • 4

    केवल 2 और 3 अन्तर्निहित है

  • 5

    सभी अन्तर्निहित है

05. एक वक्तव्य दिया गया है, जिसके आगे दो पूर्वानुमान 1 और 2 निकाले गये हैं। आपकों विचार करना है कि वक्तव्य सत्य है चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। आपको निर्णय करना है कि दिये गये पूर्वानूमानों में से कौन-सा निश्चित रुप से सही वक्तव्य निकाला जा सकता है। अपने उत्तर को दिये हुये चार विकल्पो में से निर्दिष्ट कीजिए। वक्तव्यः यदि खेलकूद को अधिक प्रोत्साहन दिया जाए, तो भारतीय, ओलम्पिक प्रतियोगिताओं में अधिक स्वर्ण पदक जीत लेंगे। पूर्वानूमानः 1. भारतीय स्वर्ण पदक नहीं जीतते। 2. खेलकूद को अधिक प्रोत्साहन से निष्पादकता में सुधार होगा।

  • 1

    केवल 1 मान्य है

  • 2

    केवल 2 मान्य है

  • 3

    दोनों पूर्वानूमान मान्य है

  • 4

    दोनों पूर्वानूमान अमान्य है

06. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन दिया गया है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं क्रमांक (1) और (2) दी गई है। कोई मानी हुई बात या गृहीत बात पूर्वधारणा कहलाती है। आप दिए हुए कथन और दी हुई पूर्वधारणाओ को ध्यान में रखते हुए उन दो पूर्वधारणाओं में से कौन से कथन में अन्तर्निहित है? इसका निर्णय कीजिए और उत्तर दीजिए - कथनः सरकार ने सभी नागरिकों से ईमानदारी से आयकर अदा करने और आमदनी का सच्चा स्तर बताने वाली विवरणियाँ भरने की अपील की है, ताकि सरकार को विकासात्मक गतिविधियाँ चलाने में मदद मिल सके। पूर्वधारणाएंः (1) अपील के प्रतिक्रिया स्वरुप लोग अधिक कर देना आरम्भ कर सकते हैं। (2) निकट भविष्य में आयकर की कुल वसूली में काफी ज्यादा वृद्धि हो सकती है।

  • 1

    यदि केवल पूर्वधारणा (1) अन्तर्निहित है

  • 2

    यदि केवल पूर्वधारणा (2) अन्तर्निहित है

  • 3

    यदि या तो पूर्वधारणा (1) या पूर्वधारणा (2) अन्तर्निहित है

  • 4

    यदि न तो पूर्वधारणाएं (1) और न तो पूर्वधारणा (2) अन्तर्निहित हैं।

  • 5

    यदि दोनों पूर्वधारणाएं (1) और (2) अन्तर्निहित है।

07. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन दिया गया है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं क्रमांक (1) और (2) दी गई है। कोई मानी हुई बात या गृहीत बात पूर्वधारणा कहलाती है। आप दिए हुए कथन और दी हुई पूर्वधारणाओ को ध्यान में रखते हुए उन दो पूर्वधारणाओं में से कौन से कथन में अन्तर्निहित है? इसका निर्णय कीजिए और उत्तर दीजिए - कथनः सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कर्मचारियों को यह सूचित करते हुए एक परिपत्र जारी किया है कि अब से कर्मचारी आधे घण्टे का भोजनवकाश 1.00 बजे से 2.30 बजे अपराह्न के बीच कभी भी कर सकते है। पूर्वधारणाएंः (1) कर्मचारी इस निर्णय का स्वागत करेंगें और अलग-अलग समय पर भोजनावकाश करेंगें। (2) संस्था के कामकाज में कोई रुकावट नहीं आएगी, क्योंकि कर्मचारी अलग-अलग समय पर भोजनावकाश करेंगें।

  • 1

    यदि केवल पूर्वधारणा (1) अन्तर्निहित है

  • 2

    यदि केवल पूर्वधारणा (2) अन्तर्निहित है

  • 3

    यदि या तो पूर्वधारणा (1) या पूर्वधारणा (2) अन्तर्निहित है

  • 4

    यदि न तो पूर्वधारणाएं (1) और न तो पूर्वधारणा (2) अन्तर्निहित हैं।

  • 5

    यदि दोनों पूर्वधारणाएं (1) और (2) अन्तर्निहित हैं।

Page 1 Of 2
Test
Classes
E-Book