अंतः स्रावी तंत्र

02. यदि किसी प्राणी को कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चीजें खाने को दी जाएं तब भी उसके रक्त में शर्करा का सांद्रण स्थिर बने रहने की प्रवृत्ति होती है। इसका कारण यह है कि प्राणियों के मामले में-

  • 1

    पीयूषिका ग्रंथि के हॉर्मोन उपापचयी प्रक्रम को नियंत्रित करते हैं।

  • 2

    अग्न्याशय के हॉर्मोन ऐसी परिस्थिति उत्पन्न करते हैं।

  • 3

    यकृत रक्त शर्करा को तत्काल अवशोषित कर लेता है।

  • 4

    ग्लूकोज का आत्मलयन हो जाता है।

05. मधुसूदनी (इन्सुलिन) अंतस्राव (हॉर्मोन) एक - 

  • 1

    ग्लाइकोलिपिड है 

  • 2

    वसीय अम्ल है

  • 3

    पेप्टाइड है

  • 4

    स्टेरॉल है

07. कथन (A) : ह्विस्की पीने से मूत्र त्याग की बारंबारता बढ़ जाती है। कारण (R) : एल्कोहॉल के अंतर्ग्रण से शरीर में वेसोप्रेसिन का स्राव बढ़ जाता है। कूट :

  • 1

    (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।

  • 2

    (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

  • 3

    (A) सही है, परंतु (R) गलत है।

  • 4

    (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रोटीन नही है - 

  • 1

    कैराटिन

  • 2

    फाइब्राइन

  • 3

    ऑक्सीटोसिन

  • 4

    कॉलाजन

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book