संघ - राज्य क्षेत्र एवं उसके नागरिकता

01. नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2005 (दोहरी नागरिकता) से सम्बन्धित क्या सत्य है -

  • 1

    इसके तहत पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के नागरिकों को छोड़कर शेष सभी देशों में निवास करने वाले भारतीय मूल के व्यक्तियों के लिए दोहरी नागरिकता की व्यवस्था दी गई है।

  • 2

    वे व्यक्ति जो किसी अन्य देश के नागरिक हैं किन्तु भारत के किसी ऐसे क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हों जो 15 अगस्त, 1947 के पश्चात भारत का अंग बना हो।

  • 3

    नागरिकता (संशोधन अधिनियम), 2005 का प्रवर्तन जून 2005 में हुआ

  • 4

    वे व्यक्ति जो अब किसी देश के नागरिक हैं किन्तु जो 26 जनवरी, 1950 को भारतीय संविधान लागू होने के पूर्व भारत के नागरिक थे।

04. भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता-

  • 1

    व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता का अधिकार

  • 2

    विधि के समक्ष समता के अधिकार का

  • 3

    जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का

  • 4

    धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का

06. भारतीय संविधान द्वारा विदेशियों को प्रदत्त मूल अधिकार कौन से हैं ?

  • 1

    अनुच्छेद - 15,16,19,29,30

  • 2

    अनुच्छेद-29,30,20,21

  • 3

    अनुच्छेद 14,20,21,21A,22,23,24,25,26,27,28

  • 4

    अनुच्छेद- 19,20,21,23,24,25,26,27,28

07. संसद द्वारा पारित किस अधिनियम में नागरिकता के अर्जन पर समाप्ति के प्रावधान हैं ?

  • 1

    नागरिकता अधिनियम, 1955

  • 2

    नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 1986

  • 3

    नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2003

  • 4

    नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2015

10. भारतीय संविधान के किस भाग में व किन अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधानों का उल्लेख मिलता है ?

  • 1

    भाग-1 में अनुच्छेद 1 से 4 तक

  • 2

    भाग-2 में अनुच्छेद 5 से 11 तक

  • 3

    भाग - 3 में अनुच्छेद 12 से 35 तक

  • 4

    भाग-4 में अनुच्छेद 36 से 51 तक

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book