ज्ञान होना
गुप्त मंत्रणा होना
अपने में सीमित होना
काम न आना
उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे - अपना दोष न मानकर दूसरे पर मढ़ना
आँख का अंधा नाम नयनसुख - नाम के प्रतिकूल कार्य करना
अक्ल बड़ी या भैंस - बल की अपेक्षा बुद्धि अधिक शक्तिशाली होती है
आ बैल मुझे मार - बैल को मारना
ओस चाटे प्यास नहीं बुझती - बड़े काम के लिए विशेष प्रयत्न की जरुरत होती है
कढ़ाही से गिरा, चूल्हे में पड़ा - एक आपत्ति से छूटकर दूसरी विपत्ति में पड़ना
घी भी खाओ और पगड़ी भी रक्खों - इतना खर्च करो कि इज्जत बनी रहे
काठ की हाँडी बार बार चूल्हे पर नही चढ़ती - काठ की हाँडी बार बार जल जाती है
लोहा लेना - सामना करना
रास्ता नापना - आकलन करना
रग रग जानना - अच्छी तरह से परिचित होना
शैतान के कान काटना - बहुत चतुर होना
नहीं कल मैं तुम्हारे घर नहीं आ सकूँगा।
मैं क्या कहता ?
महक, रागिनी, श्वेता, आदि भी आई है, ये सब अब गाना गाएँगी।
उसने पूछा, तुम कहाँ थे?