img

📌 स्वच्छ रेल 2020 Railway Current Affairs

भारतीय रेलवे के तीन नए Dedicated Freight Corridor स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत सर्वेक्षण रिपोर्ट – (2019-2020) भारत में शीर्ष 10 सबसे स्वच्छ रेलवे जोन Wi-Fi की सुविधा प्राप्त करने वाला रेलवे द्वारा गठित नई जांच समिति रेलवे स्टेशन के बदले हुए नाम रेल मंत्रालय का आगामी लक्ष्य रेलवे द्वारा शुरू की गयी पहल रेलवे के प्रमुख ऑपरेशन किसान स्पेशल श्रमिक स्पेशल महिला स्पेशल


📌 स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत सर्वेक्षण रिपोर्ट – (2019-2020)

रेल मंत्री पियूष गोयल ने महात्मा गांधी जी को 150 वीं जयंती पर स्वच्छ रेलवे स्टेशन की लिस्ट जारी की थी।

भारतीय रेलवे सन् 2016 से 407 स्टेशनों का परीक्षण तीसरे पक्ष से कराता आ रहा है।

लेकिन वर्ष 2019 में पहली बार सर्वेक्षण का विस्तार कर 720 स्टेशनों एवं उपनगरीय स्टेशनों को पहली बार शामिल किया गया।

स्टेशनों के मूल्यांकन में हरित उपायों को भी मापदंड में शामिल किया गया है।


📌 शीर्ष 5 सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन
जयपुर (राजस्थान)
जोधपुर (राजस्थान)
दुर्गापुर (पं. बंगाल)
जम्मू तवी (जम्मू)
गांधीनगर जयपुर

📌 सबसे स्वच्छ उपनगरीय रेलवे स्टेशन
अंधेरी
विरार
नायगांव
कांदिवली
संत्रागाची

📌 भारत में शीर्ष 5 सबसे स्वच्छ रेलवे जोन
उत्तर-पं. रेलवे
द.-पूर्व मध्य रेलवे
पूर्व मध्य रेलवे
द. मध्य रेलवे
द. प. रेलवे

📌 भारत में शीर्ष 5 सबसे स्वच्छ रेलवे जोन
उत्तर-पं. रेलवे   
द.-पूर्व मध्य रेलवे 
पूर्व मध्य रेलवे 
द. मध्य रेलवे  
द. प. रेलवे 

ध्यान दीजिए →  भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है  अगस्त 2020 आंकड़े के अनुसार
भारत की प्रथम प्राइवेट ट्रेन → तेजस एक्सप्रेस
प्रथम तेजस एक्सप्रेस → दिल्ली से लखनऊ
द्वितीय तेजस एक्सप्रेस → अहमदाबाद से मुंबई
तृतीय तेजस एक्सप्रेस → इंदौर से वाराणसी
भारत का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन → हबीबगंज

📌 रेलवे स्टेशन के बदले हुए नाम
चेन्नई रेलवे स्टेशन → पुरैच्ची तलैवर डॉ. एम. जी. रामचन्द्रन सेंट्रल
मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन → बनारस रेलवे स्टेशन
हुबली रेलवे स्टेशन → श्री सिद्धारूद्धा स्वामी जी रेलवे स्टेशन
मुगलसराय रेलवे स्टेशन → पं. दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन
हावेरी रेलवे स्टेशन → महादेवप्पा मैलारा रेलवे स्टेशन
मुंबई सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन → नाना शंकरसेठ रेलवे स्टेशन
भोपाल मेट्रो → राजा भोज मेट्रो
प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन → सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन

📌 रेलवे के प्रमुख ऑपरेशन
ऑपरेशन थर्स्ट/प्यास → रेलवे सुरक्षा बलों द्वारा ट्रेन या रेलवे परिसर में नकली ब्रांड वाली पानी की बोतलों की बिक्री पर रोकने हुते।
ऑपरेशन नंबर प्लेट → रेलवे स्टेशेन के पार्किंग क्षेत्रों में लंबे समय से खड़े वाहनों की चेकिंग हेतु अभियान।
ऑपेरशन थंडर → रेलवे द्वारा आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी रोकने हेतु।
ऑपरेशन 5 मिनट → टिकट काउंटर से मात्र 5 मिनट में टिकट मिलने की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा चलाया गया अभियान ।

📌 रेलवे द्वारा शुरू की गयी पहल

मेरी सहेली → रेल यात्रा के दौरान महिलाओं के लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु हाल ही में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा मेरी सहेली नामक एक पहल शुरू किया गया।

📌 किसान स्पेशल
बजट 2020-2021 के अनुसार → किसान रेल चलाने का प्रस्ताव रचा गया था।
भारत की पहली किसान रेल → महाराष्ट्र के देवलाली से दानापुर के बीच चलाई गयी। (अगस्त - 2020)
देश की दूसरी किसान रेल & द. भारत की पहली किसान रेल अनंतपुर (आंध्र प्रदेश) से आदर्श नगर (दिल्ली)

📌 श्रमिक स्पेशल
पहला श्रमिक स्पेशल ट्रेन 2 मई 2020 को लिंगमपल्ली (तेलंगाना) से हटिया स्टेशन (झारखण्ड) के मध्य चलाई गयी।

📌 भारतीय रेलवे के तीन नए Dedicated Freight Corridor
East-West Corridor → कोलकाता से मुंबई (2328 Km)
North-South Corridor → दिल्ली से चेन्नई (2327 Km)
East – Coast Corridor → खड़कपुर से विजयवाड़ा (1114 Km)
पहली व्यापार माला ट्रेन → दिल्ली के किशनगंज से त्रिपुरा के जिरनीया तक
पहली डबल-डेकर उदय एक्सप्रेस → कोयम्बटूर से बैंगलुरू तक
दूसरी डबल-डेकर उदय एक्सप्रेस  → विशाखापट्टनम से विजयवाड़ा
रेलवे की शुरूआत → 16 अप्रैल 1853
रेलवे का जनक → लार्ड डलहौजी
रेल मंत्री → पीयूष गोयल
रेलवे बोर्ड के तीन पद समाप्त कर दिए गए ।
सदस्य 
सदस्य (इंजीनियरिंग)
सदस्य (रोलिंगस्टॉफ)
V.K. Yadav इसके पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन थे जिन्हें अब रेलवे बोर्ड के प्रण CEO के रूप में चुना गया है।

📌 महिला स्पेशल
महिलाओं के लिए Pink Coaches → पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
किस स्टेशन पर बच्चों के खेलने के लिए Fun Zone बनाया गया- विशाखापट्टनम
ध्यान रहे वायु प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए भारतीय रेलवे ने ‘Aero Guard’ के साथ मिलकर नासिक रेलवे स्टेशन पर ‘आक्सीजन पार्लर’ की शुरूआत की है।
इस ऑक्सीजन पार्लर में 1500 पौधे भी लगाए गए हैं।

📌 ट्रेन स्पेशल
पश्चिमी मध्य रेलवे ने अपने सभी ट्रेनों के अंदर बायो टॉयलेट लगाने में सफलता हासिल की है।
भारत का पहला Blind Friendly स्टेशन → मैसूर
भारतीय रेलवे का पहला Printing Press Heritage Gallery – मुंबई
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म 

(उत्तर-पूर्व रेलवे) -गोरखपुर (1366 मीटर)
(दक्षिण-पश्चिम रेलवे)  हुबली (1400 मीटर)

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे को किस प्लान के लिए Best Innovation Award दिया गया – Plan Bee
किस रेलवे स्टेशन को सबसे स्वच्छ आईकोनिक प्लेस आवार्ड दिया गया – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल।
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने किस स्टेशन को 4 Star Rating के साथ ‘ईंट राइट स्टेशन’ प्रमाणपत्र प्रदान किया – मुंबई सेंट्रेल रेलवे स्टेशन
किस रेलवे स्टेशन पर पहला Health ATM लगाया गया → चारबाग (लखनऊ)
देश की पहली हास्पिटल ट्रेन जीवन रेखा एक्सप्रेस → मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल
23 सितंबर 2020 को राज्यसभा में रेलमंत्री पीयूष गोयल के बयान के अनुसार-
वर्ष 2023 तक ब्रॉड गेज के सभी लाइन इलेक्ट्रीफायड होगी।
वर्तमान में 63% ब्रॉड गेज रेलवे लाइन इलेक्ट्रीफायड है, जिसकी दूरी कुल 63,631 किमी. है।
हाल ही में कोसी महासेतु रेलवे पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी द्वारा किया गया यह पुल सुपौल – आसनपुर – कुपहा को जोड़ेगा ।
हाल ही में मधेपुरा में इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री और मढौरा में डीजल लोको फैक्ट्री स्थापित की गई।
मेक इन इंडिया के तहत मधेपुरा फैक्ट्री में 12,000 हॉस पावर का इलेक्ट्रिक इंजन (WAG-12B) बनाया गया।
बिहार के मधेपुरा फैक्ट्री में 800 इलेक्ट्रिक इंजन बनाने का समझौता फ्रांस के Alstom Kaifi के साथ किया गया।
चितरंजन रेल इंजन कारखाना ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 100 नये इलेक्ट्रिक रेलवे इंजन बनाने में रिकॉर्ड सफलता हासिल की।
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल कहां बनेगा – मणिपुर
इसे Pier पुल नाम दिया है।
इस पुल का निर्माण नोनी के पास इजाई नदी पर किया जा रहा है।
देश का पहला रेलवे केबल ब्रिज कहां बन रहा है- जम्मू में कटरा और रियासी के बीच इसे अंजी पुल नाम दिया गया है।
रेल मदद पोर्टल → सभी रेल वेबसाइट,ऐप, सोशल मीडिया सभी एक पोर्टल पर
कोविड-19 के दौरान रक्षक रोबोट को विकसित किया – सेंट्रल-रेलवे के द्वारा (दवा, फल और जरूरत के सामान वितरण के लिए)
MEDBOT क्या है- रिमोट नियंत्रित मेडिकल ट्रॉली
हाल ही में भारतीय रेल में चलने वाली अब तक की सबसे लंबी ट्रेन को क्या नाम दिया गया - शेषनाग
सरकार ने 5231 नॉन एसी डिब्बों को आइसोलेशन कोच में बदलने का निर्णय लिया
कोविड-19 से लड़ने के लिए किस रेल कोच फैक्ट्री ने पोस्ट कोविड कोच को विकसित किया – कपूरथला
भारतीय रेलवे ने आइसोलेशन वार्ड वाली पहली ट्रेन को दिल्ली सरकार को सौंपा ।
किस रेलवे जोन ने कोविड – 19 मरीज के देखभाल के लिए एक रोबोट (RAIL-BOT) विकसित किया – दक्षिण मध्य रेलवे
मुंबई में Febri Eye नामक एक बॉडी स्क्रीनिंग सुविधा किस रेलवे जोन ने स्थापित की – मध्य रेलवे
किस रेलवे स्टेशन पर पहली बार ATMA (ऑटोमेटेड टिकट चेकिंग एंड मैनेजिंग एक्सेस) मशीन को पहली बार स्थापित किया गया- नागपुर
रेलवे ने BHEL के सहयोग से मध्यप्रदेश के बीना शहर में 1.7 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया।
QR code के द्वारा टिकट बुकिंग की शुरूआत किस रेलवे जोन ने की- उत्तर पश्चिम रेलवे
किस मोबाइल एप के द्वारा यात्री अपने शिकायतों को रेलवे पुलिस से संपर्क कर दूर कर सकती है – सहयात्री मोबाइल ऐप
कालका (हरियाणा) और शिमला के बीच “हिम दर्शन एक्सप्रेस” का परिचालन प्रारंभ किया गया ।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ‘कैप्टल अर्जुन’ नामक रोबोट लांच किया गया है। यह रोबोट रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग करेगा । (इसे पुणे रेलवे स्टेशन ने लांच किया है)
दक्षिण मध्य रेलवे ने “Rail-Bat” नामक एक रोबोट डिवाइस विकसित किया है जिसके जरिये अस्पताल प्रबंधन के कार्यो में सहायता मिल सकेगी तथा मरीजों के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल की जा सकेगी।

भारतीय रेलवे द्वारा कपूरथाला रेल डिब्बा कारखाना (पंजाब) ने किफायती वेंटिलिटेर तैयार किया है जिसे “जीवन” नाम दिया गया है। (इसका उपयोग मरीजों के फेफड़ो में ऑक्सीजन सप्लाई करने में किया जाता है)
भारतीय रेलवे की पहली कमांडो यूनिट CORAS कहां तैनात की गई- छत्तीसगढ़
Buddhist सर्किट ट्रेन पहली बार अक्टूबर 2019 में चलाई गई। ट्रेन उन स्थानों को जोड़ेगी जिसका संबंध भगवान बुद्ध के जीवन से है।
रेलवे ने हरित रेलवे बनने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वर्ष 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित किया है।
(हाल ही में भारतीय रेलवे ने BHEL ने सहयोग से मध्य प्रदेश में 1.7 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना की शुरूआत की है।)
बंधन एक्सप्रेस भारत और बांग्लादेश के किस स्थानों से जोड़ती है- कोलकाता से खुलना (मैत्री एक्स्प्रेस – कोलकत्ता से ढाका)

📌रेल मंत्रालय का आगामी लक्ष्य
हाइड्रोजन से चालित रेलवे से ट्रेन संचालन की योजना – 2021
ब्रॉड गेज रूट को 100% विद्युतीकृत करना – 2023
पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की राजधानियों से रेल नेटवर्क जोड़ना – 2023
नेट जीरो कार्बन एमिशन करने का लक्ष्य  - 2030
भारतीय रेलवे को Green रेलवे बनाने का लक्ष्य – 2030
भारतीय रेलवे द्वारा खाली भूमि पर 20 गीगा वॉट सौर संयंत्रों की स्थापना करने का लक्ष्य - 2030

📌 Wi-Fi की सुविधा प्राप्त करने वाला
1000 वां रेलवे स्टेशन – रे रोड
2000 वां रेलवे स्टेशन – राणा प्रताप नगर
3000 वां रेलवे स्टेशन – ऐलना बाद
4000 वां रेलवे स्टेशन – तिनसुकिया
5000 वां रेलवे स्टेशन – मिदनापुर

📌 रेलवे द्वारा गठित नई जांच समिति
अमिताभ कांत समिति → ट्रेनों को निजी क्षेत्रों में देने हेतु
विवेक देव राय समिति → रेलवे में सुधार के लिए
सैम पित्रोदा समिति → रेलवे के आधुनिकीकरण करने हेतु



-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 📌स्वच्छ रेल || स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट ? PDF Link :- 🆕Get All Railways Current Affairs Here:- 🆕 RRB NTPC Practice Set:- 🆕Get All Topic Wise Current Affairs Here:- 📲 Important Days & Their Theme (महत्वपूर्ण दिवस और थीम) Current Affairs -

🎯 Important Bill & Acts (महत्त्वपूर्ण संवैधानिक संसोधन)Current Affairs In Hindi -


🎯Agriculture Current Affairs Current Affairs In Hindi - 🎯 UPSI के लिए यहाँ से पढ़े- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ⚡Civil Services Study Material - Railway Exam Free Video Class & Test - Click Here To Download Our Application -

Polity Chapter Wise Test - Polity Free Video Class -

Click Here By Our Hand Written Notes - -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- #study91#91#topic_current_study_91



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book