img

भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय की योजनाएं

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय

केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय इस्पात मंत्रालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय जल शक्ति मंत्रालय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय

🎯


मंत्रालय -केंद्र सरकार

योजना/कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य
10 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को लांच किया।
इसका लक्ष्य मत्स्य पालकों की आय दुगनी करना तथा 2024-25 तक मत्स्य उत्पादन को 70 लाख टन तक बढ़ाना है।
इसके तहत “ई-गोपाला” एप्लीकेशन लॉन्च किया गया, जो पशु पालकों को पशुधन की खरीद-बिक्री हेतु डिजिटल मंच प्रदान करेगा।


मंत्रालय - केंद्र सरकार

🎯

योजना/कार्यक्रम
मिशन कर्मयोगी

मुख्य बिंदु/उद्देश्य
इसके तहत सिविल सेवकों के क्षमता निर्माण हेतु उसे प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसमें सिविल सेवकों को और अधिक रचनात्मक, क्रियाशील, प्रगतिशील, सक्षम आदि बनाना तथा उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना प्रमुख लक्ष्य है।

🎯

मंत्रालय  केंद्र सरकार

योजना/कार्यक्रम

ग्रीन एजी परियोजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

केन्द्र सरकार ने कृषि से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम करने, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता तथा स्थायी भूमि प्रबंधन उद्देश्यों को स्वीकृत करने हेतु (मिजोरम में इस परियोजना की शुरूआत) इसे खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के सहयोग से लागू किया जाएगा ।


🎯

मंत्रालय  केंद्र सरकार

योजना/कार्यक्रम

फिट है तो हिट है इंडिया अभियान

मुख्य बिंदु/उद्देश्य
स्कूली बच्चों को COVID महामारी के दौरान फिट रहने के लिए प्रेरित करना।
फिट है तो हिट हैं इंडिया अभियान के दौरान खेल मंत्री ने “TOPS” (Target Olympic podium scheme) योजना की शुरूआत की (जूनियर एथलीटों को ओलंपिक के काबिल बनाने हेतु)


🎯


मंत्रालय - केंद्र सरकार

योजना/कार्यक्रम

वृक्षारोपण अभियान

मुख्य बिंदु/उद्देश्य


इस अभियान को कोयला मंत्रालय द्वारा लागू किया जाएगा।

इसके तहत खनन क्षेत्रों में पौधे लगाकर हरित स्थान बनाने का लक्ष्य रखा गया है।


🎯

मंत्रालय  केंद्र सरकार

योजना/कार्यक्रम

PM स्वनिधी योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

भारत सरकार ने स्ट्री वेंडर्स (सड़कों के किनारे छोटी-मोटी दुकान लगाने वालो) के लिए इस योजना की शुरूआत की।
इसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 रू. का ऋण दिया जाएगा।
इसके लिए कंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय ने SIDBI के साथ समझौता किया।

🎯

मंत्रालय  केंद्र सरकार

योजना/कार्यक्रम

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना


मुख्य बिंदु/उद्देश्य
इसके तहत 1.70 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है।

🎯

मंत्रालय  केंद्र सरकार

योजना/कार्यक्रम

गरीब कल्याण रोजगार अभियान

मुख्य बिंदु/उद्देश्य
ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों को 125 दिनों के लिए आजीविका प्रदान करना

🎯

मंत्रालय  केंद्र सरकार

योजना/कार्यक्रम

TULIP इंटर्नशिप कार्यक्रम

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा आवास और शहरी विकास मंत्रालय द्वारा।

इसके तहत नए इंजीनियरंग स्नातक 4400 शहरी स्थानीय निकायों और 100 स्मार्ट शहरों के साथ मिलकर काम करेंगे।

यह कार्यक्रम, सरकारी योजनाओं को लागू करने में मदद करेगा।


🎯

मंत्रालय  केंद्र सरकार

योजना/कार्यक्रम

ई-विद्या कार्यक्रम


मुख्य बिंदु/उद्देश्य

इसके तहत COVID-19 से प्रभावित हो रहे शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए छात्रों को घर पर ही पाठ्यक्रम वीडियो उपलब्ध किए जाएंगे (12 वीं तक के लिए)


🎯

मंत्रालय  केंद्र सरकार

योजना/कार्यक्रम

श्रम योगी मानधन योजना


मुख्य बिंदु/उद्देश्य

गैर संगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को 60 वर्ष की आयु के पश्चात 3000 रू. मासिक पेंशन

🎯

मंत्रालय  केंद्र सरकार

योजना/कार्यक्रम

फिट इंडिया मूवमेंट


मुख्य बिंदु/उद्देश्य

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, 29 अगस्त खेल दिवस के दिन शुरूआत

🎯

मंत्रालय  केंद्र सरकार

योजना/कार्यक्रम

जल जीवन मिशन

मुख्य बिंदु/उद्देश्य
2024 तक भारत के हर घर तक स्वच्छ पेयजल को उपलब्ध कराना


🎯

 
मंत्रालय - केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय
योजना/कार्यक्रम

# I commit अभियान

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

भविष्य में ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा और स्थिरता का विकास करना


🎯

मंत्रालय -केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय

योजना/कार्यक्रम 

नई उड़ान योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में अल्पसंख्यकों की भूमिका बढ़ाने हेतु।
(केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री-मो. अब्बास नकवी)

🎯

मंत्रालय -कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

योजना/कार्यक्रम  

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

सरकार मित्र योजना
जैविक उर्वरकों का अधिक प्रयोग तथा रासायनिक उर्वरकों का कम से कम इस्तेमाल के लिए जागरूकता अभियान चलाना
यह योजना युवा पेशेवरों को उधमशीलता विकसित करने के लिए अवसर प्रदान करेगी।
इसते तहत उन्हें इंटर्नसिफ या ट्रेनिंग दिया जाएगा और साथ ही साथ पैसा भी दिया जाएगा।

  

🎯

मंत्रालय -इस्पात मंत्रालय

योजना/कार्यक्रम  

मिशन पूर्वोदय

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

पूर्वोत्तर भारत के विकास के लिए एकीकृत स्टील हब की स्थापना

  

🎯

मंत्रालय- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

योजना/कार्यक्रम  

नशा मुक्त भारत: वार्षिक कार्य योजना (2020-21)

राष्ट्रीय वयोश्री योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

यह योजना देश के 272 सबसे प्रभावित जिलों में शुरू की गई इसके तहत नशीली दवाओं की रोकथाम के प्रयास किये जाएंगे।
वरिष्ठ नागरिको को शारीरिक सहायता एवं जीवन यापन उपकरण प्रदान करना

🎯

मंत्रालय- जल शक्ति मंत्रालय
गंगा आमंत्रण अभियान

योजना/कार्यक्रम  

जल शक्ति अभियान
अटल भूजल योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

इसके तहत देवप्रयाग (उत्तराखंड) से गंगासागर (प. बंगाल) तक ओपन वाटर राफ्टिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके माध्यम से गंगा पुनर्जीवन और जल संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।
जल संरक्षण के विषय में जागरूकता पैदा करना
भूजल संसाधनों की दीर्घकालीन निरंतरता सुनिश्चित करना।
इस योजना पर 5 वर्षों में 3000 करोड़ विश्व बैंक एवं ₹ 3000 करोड़ रूपए भारत सरकार खर्च करेगी।

🎯

मंत्रालय -सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय

योजना/कार्यक्रम  

Apiary on wheels

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

मधुमक्खियों के रख-रखाव एवं उसकी लागत को कम करने के लिए शुरू किया गया।
इसके तहत एक जगह से दूसरे जगह मधुमक्खियों के 20 बक्से ले जाए जा सकते हैं।


🎯


मंत्रालय- केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

योजना/कार्यक्रम  

एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

एक राशन कार्ड से पूरे देश में राशन उपलब्ध कराना

🎯

मंत्रालय-मानव संसाधन विकास मंत्रालय

योजना/कार्यक्रम  

निष्ठा कार्यक्रम
श्रेयस कार्यक्रम
ध्रुव
ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड
भाषा संगम योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य
42 लाख अध्यापकों को मुफ्त प्रशिक्षण
नए स्नातकों को विशेष उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना
उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओ करने के लिए प्रेरित करना
शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने में प्रौद्योगिकी का उपयोग
स्कूली बच्चों को देश की भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता से अवगत कराना

🎯

मंत्रालय- संस्कृति मंत्रालय

योजना/कार्यक्रम 

संकल्प पर्व

मुख्य बिंदु/उद्देश्य
इसके तहत 28 जून-12 जुलाई 2020 तक लोगों से 5 पेड़ लगाने की सिफारिश की गयी, जिसे संकल्प पर्व के रूप में मनाने का फैसला किया गया है।
ये पाँच पेड़ हैं- बरगद, आवला, पीपल, अशोक और बेल।
ये पेड़ देश की हर्बल विरासित को सूचित करते हैं।

🎯

 मंत्रालय- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

योजना/कार्यक्रम 

यशस्विनी योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य
महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूह को व्यवसाय के लिए ₹ 500000 तक का व्याजमुक्त ऋण प्रदान करना

🎯

मंत्रालय- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

योजना/कार्यक्रम 

उम्मीद (UMMID) पहल
SAANS अभियान
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन अभियान (सुमन योजना)

मुख्य बिंदु/उद्देश्य
चिकित्सकों के बीच आनुवांशिक विकारों के बारे में जागरुकता पैदा करना
निमोनिया के कारण होने वाली बाल मृत्यु दर को कम करना
गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना

🎯

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

योजना/कार्यक्रम 

सक्षम अभियान

मुख्य बिंदु/उद्देश्य
ईंधन (तेल एवं गैस) के संरक्षण को बढ़ावा देना।

🎯

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

योजना/कार्यक्रम 

राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड अभियान

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

वर्ष 2022 तक सभी गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ना

📌 आगामी खेल PDF Link:-


📌भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय की योजनाएँ PDF Link:-


📌कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल PDF Link:-


📌प्रमुख ऑपरेशन जाँच समितियाँ एवं आयोग PDF Link:-


📌स्वच्छ रेल PDF Link:-



📌वर्तमान में कौन क्या है ? PDF Link :-


📌शहरो एवं स्थानों के बदले हुए नाम PDF Link:-  

📌राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार PDF Link:-



📌Budget 2020 Important Question PDF Link:-

📌Important Film Awards2020 PDF Link:-

📌Important Military Exercise 2020 PDF Link:- 


📌Important Personalities\Important women in News\ Important Appointments PDF Link:-


📌Rank or Index 2020 PDF Link:-


📌Books and Authors 2020 PDF Link:-


📌G.I. Tag 2020 Updated PDF Link:-


📌Government Report 2020 PDF Link:-


📌Changed Name of Cities and Place PDF Link:-


📌Awards & Honours PDF Link:- 





-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 📌स्वच्छ रेल || स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट ? PDF Link :- 🆕Get All Railways Current Affairs Here:- 🆕 RRB NTPC Practice Set:- 🆕Get All Topic Wise Current Affairs Here:- 📲 Important Days & Their Theme (महत्वपूर्ण दिवस और थीम) Current Affairs -

🎯 Important Bill & Acts (महत्त्वपूर्ण संवैधानिक संसोधन)Current Affairs In Hindi -


🎯Agriculture Current Affairs Current Affairs In Hindi - 🎯 UPSI के लिए यहाँ से पढ़े- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ⚡Civil Services Study Material - Railway Exam Free Video Class & Test - Click Here To Download Our Application -

Polity Chapter Wise Test - Polity Free Video Class -

Click Here By Our Hand Written Notes - -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- #study91#91#topic_current_study_91





ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book