img

International Appointment 2020 : Prime Minister / President


1.2021 में भारतीय गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि किसे बनाया गया है - बोरिस जॉनसन

2. ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है - स्कॉट मॉरीसन

3. हाल ही में पेरू के प्रधानमंत्री कौन नियुक्त किये गये हैं - वाल्टर रोजर मार्टोज रूइज

4. एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने हाल ही में किस यूरोपीय देश के राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया है – बेलारूस

5. मोहम्मद इरफान अली 2020 में किस देश के राष्ट्रपति नियुक्त हुए हैं - गुयाना

6. रोज क्रिस्टयन ओस्सुका रापोंडा किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है - गैबॉन

7. 2020 में पांचवी बार इजरायल के प्रधानमंत्री कौन बने हैं - बेजामिन नेतन्याहू

8. हाल ही में आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री कौन नियुक्त किए गये हैं - माइकल मार्टिन

9. वैवेल रामकलावन जो कि अक्टूबर 2020 में सेशेल्स के राष्ट्रपति बने हैं, भारत के किस राज्य से संबंधित है – बिहार

10. शेख खालिद अब्दुल अजीज अल सानी किस एशियाई देश के प्रधानमंत्री बनाए गए हैं – कतर

11. 2020 में मलेशिया के नए प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया है - मोईद्दीन यासीन

12. हाल ही में लेबनान के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं - साद अल हरीरी

13. आंद्रेजे डूडा 2020 में किस यूरोपीय देश के राष्ट्रपति नियुक्त किए गये हैं – पोलैंड

14. डेनिस शिमगल हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गये हैं – यूक्रेन

15. अक्टूबर 2020 में किसे फिनलैंड का 1 दिन का प्रधानमंत्री बनाया गया है - एवा मुर्टो

16. अक्टूबर 2019 में जोको विडोडो किस देश के पुन: राष्ट्रपति बने हैं – इंडोनेशिया

17. मुस्तफा अल-कदीमी 2020 में किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए हैं – इराक

18. नवंबर 2019 में श्रीलंका के राष्ट्रपति कौन नियुक्त किए गये हैं - महिंद्रा राजपक्षे

19. दिसंबर 2019 में मॉरीशस के राष्ट्रपति किसे नियुक्त किया गया है - पृथ्वीराज सिंह रूपन

20. साई इंग वेन किस देश की महिला राष्ट्रपति पुन: नियुक्त की गई है – ताइवान

21. हाल ही में तंजानिया के नए राष्ट्रपति कौन बनाए गये हैं - जॉन पोम्बे मागुफुली

22. चंद्रिका प्रसाद संतोखी किस देश के राष्ट्रपति नियुक्त किए गये हैं – सूरीनाम

23. हाल ही में सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री कौन नियुक्त किए गये हैं - ली सिएन लूंग

24. योशिहिदे सुगा सितंबर 2020 में जापान के प्रधानमंत्री बने हैं, इनके पहले जापान के प्रधानमंत्री कौन थे - शिंजो आबे

25. जीन कास्टेक्स जुलाई 2020 में किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए हैं – फ्रांस

26. विश्व में किस देश ने विश्व की सबसे युवा प्रधानमंत्री को नियुक्त किया है - फिनलैंड

27. हाल ही में रूस के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं - मिखाइल मिशुस्टिन

28. शेख सबाह अल-खालिद ल-हमद अल-सबाह दिसंबर 2020 में किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए हैं – कुवैत

29. कमला हैरिस किस देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनी है – अमेरिका

30. अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति कौन बने हैं - जो बाइडेन

📌प्रमुख मोबाइल एप एवं पोर्टल

📌आगामी खेल PDF  Click here

📌भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय की योजनाएँ PDF Click here:



📌कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल PDF Click here:



📌प्रमुख ऑपरेशन जाँच समितियाँ एवं आयोग PDF Click here:



📌स्वच्छ रेल PDF Click  here:

📌वर्तमान में कौन क्या है ? PDF Click hair:-

📌शहरो एवं स्थानों के बदले हुए नाम PDF Click hair:-

📌राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार PDF Click here:-

📌Budget 2020 Important Question PDF Click here:

📌Important Film Awards2020 PDF Click here:

📌Important Military Exercise 2020 PDF Click here:

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 📌स्वच्छ रेल || स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट ? PDF Click hair  🆕Get All Railways Current Affairs Here:- 🆕 RRB NTPC Practice Set:- 🆕Get All Topic Wise Current Affairs Here:- 📲 Important Days & Their Theme (महत्वपूर्ण दिवस और थीम) Current Affairs -

🎯 Important Bill & Acts (महत्त्वपूर्ण संवैधानिक संसोधन)Current Affairs In Hindi -



🎯Agriculture Current Affairs Current Affairs In Hindi - 🎯 UPSI के लिए यहाँ से पढ़े- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ⚡Civil Services Study Material - Railway Exam Free Video Class & Test - Click Here To Download Our Application -

Polity Chapter Wise Test - Polity Free Video Class -

Click Here By Our Hand Written Notes - -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- #study91#91#topic_current_study_91





ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book