img


विभिन्न राज्य सरकार की प्रमुख योजनाएं

📌

 राज्य - महाराष्ट्र
योजना/कार्यक्रम
मिशन जीरो
प्रोजेक्ट प्लेटिना
प्रोजेक्ट चूल्हा
शिव भोजन थाली योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य
मुंबई में मिशन जीरो की शुरूआत की गई। इसके तहत मेडिकल टीम लोगों के घर-घर जाकर covid-19 जांच हेतु स्क्रीनिंग करेगी।
महाराष्ट्र सरकार ने covid-19 के लिए सबसे बड़ा नाम दिया है प्लाज्मा र्थेरेपी पर परीक्षण करने वाला यह देश का पहला राज्य है
घरेलू उपयोग के लिए स्वच्छ ईंधन प्रदान करना
निर्धन लोगों को 10 रूपये में खाना उपलब्ध करना

📌

 राज्य - उड़ीसा
योजना/कार्यक्रम
गरिमा योजना
आजीविका हस्तक्षेप योजना
बलराम योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य
स्वच्छता कर्मियों को आर्थिक एवं सामाजिक उपलब्ध कराना।
किसानों, प्रवासों मजदूरों तथा कोरोना प्रभावित लोगो को आजीविका में मदद करना। इसके लिए सरकार ने जून 2020 से मार्च 2021 तक 17000 करोड़ खर्च करने की घोषणा की है।
7 लाख भूमिहीन किसानों को वित्तीय सहायता करने हेतु ऋण दिया जाएगा।

📌

राज्य -कर्नाटक

योजना/कार्यक्रम

प्राणवायु कार्यक्रम

जनसेवक योजना

नेकर सम्मान योजना 

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

लोगो के ऑक्सीजन स्तर को बढ़ाने में मदद करना तथा श्वसन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना है

इसके तहत नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाएँ होम डिलिवर की जाएगी

राज्य के बुनकरों (कपास, रेशम, ऊनी आदि) को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी

📌

राज्य - केरल

योजना/कार्यक्रम

नमथ बसई कार्यक्रम

I am also digital


मुख्य बिंदु/उद्देश्य

आदिवासी बच्चों को घर पर ही ऑनलाइन शिक्षा का माध्यम प्रदान करना।

डिजिटल तकनीक के बारे में समाज को शिक्षित करने के लिए

📌

राज्य - हरियाणा
योजना/कार्यक्रम

रीडिंग मिशन
जल ही जीवन है योजना
परिवार समृद्धि योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

राज्य के युवा छात्रों के बीच पढ़ाई को प्रोत्साहित करना

भूमि जल स्तर को गिरने से रोकना

जिन परिवारों की वार्षिक आय ₹1.8 लाख से कम है उन्हें ₹6000 वार्षिक सहायता प्रदान करना

📌

 राज्य - दिल्ली

योजना/कार्यक्रम

ऑपरेशन SHIELD
‘पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान’
चैम्पियंस अभियान

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

COVID-19 से अधिक प्रभावित इलाकों को पूरी तरह सील करना

इसके तहत 17 दिनों में (10 July-26 July) 31 लाख पौधे लगाए गए ताकि पूरे भारत में हरित आवरण क्षेत्र बढ़ाया जा सके और वायु प्रदूषण को कम किया जा सके।

डेंगू से लड़ने के लिए लोगों को चैंपियन बनने का आग्रह करना

📌

राज्य - झारखंड

योजना/कार्यक्रम

नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना

कृषि आशीर्वाद योजना

मीठी क्रांति योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए

1 एकड़ से 5 एकड़ भूमि वालों किसानों को ₹ 5000 से ₹ 25000 वार्षिक प्रदान करना

राज्य के 12000 किसानों को मधुमक्खी पालन से जोड़ा जाएगा

📌

राज्य  -पश्चिम बंगाल

योजना/कार्यक्रम

कृषक बंधु योजना

युवाश्री अर्पण योजना

Save green stay clean

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

किसानों को ₹ 5000 प्रति एकड़ की वार्षिक सहायता दो किस्तों में प्रदान करना एवं 2 लाख की बीमा योजना

राज्य के लगभग 50,000 युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करना

राज्य सरकार पूरे राज्य में एक लाख से अधिक पौधे वितरण करेगी

📌

 
राज्य - मध्य प्रदेश
योजना/कार्यक्रम
जीवन शक्ति योजना
‘Thank mom’ (धन्यवाद माँ)
संकल्प योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

शहरी महिलाओं को मास्क बनाने के लिए प्रोत्साहित करना तथा उन्हें आजीविका हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना

पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किया गया यह एक वृक्षारोपण अभियान है। इसके तहत किसी भी पौधे को प्रत्येक कर्मचारी की माँ के नाम पर एक प्लेट के साथ लगाया गया।

जरूरतमंद बुजुर्गों को 24 घंटे सहायता प्रदान करने हेतु

📌

राज्य -मध्य प्रदेश
योजना/कार्यक्रम
एफ.आई.आर. आपके द्वारा योजना
युवा स्वाभिमान योजना
वन-धन योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

जिसके तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगो को शिकायत दर्ज करने हेतु पुलिस स्टेशन जाने की आवश्यकता नहीं होगी, शिकायत दर्ज करने के लिए हेड कॉस्टेबल तैनात किए गए है।

शहरी युवाओं को सालभर में 100 दिन का रोजगार देना

आदिवासी बुनकरों को चंदेरी, महेश्वरी, बाग जैसी प्रिटिंग का प्रशिक्षण देना

📌 

राज्य - आन्ध्र प्रदेश

योजना/कार्यक्रम

रीस्टार्ट कार्यक्रम

वाहन मित्र योजना

ऋतु भरोसा योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

MSME क्षेत्र के लोगों को रोजगार प्रदान करना तथा कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान करना।
इसके तहत लॉकडाउन से प्रभावित ऑटो और टैक्सी चालकों को 10,000 रू. की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
किसानों को ₹ 12500 वार्षिक निवेश की सहायता प्रदान करना

📌

राज्य - आन्ध्र प्रदेश

योजना/कार्यक्रम

YSR पेंशन कनुका योजना

अम्मा वोडी योजना

नेतत्रा नेस्तम योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

इसके तहत जरूरत मंद लोगों (वृद्धों, विधवाओं, बुनकरों, मछुआरों आदि) को दी जा रही 2000 रू. की मासिक पेंशन को 2,250 रू. कर दिया गया है (विकलांगो को 3000 रू.)
कक्षा 1 से 12 तक सभी BPL परिवारों के बच्चों को ₹ 15000 वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करना
राज्य के हथकरघा बुनकरों को वार्षिक ₹ 24000 की वित्तीय सहायता प्रदान करना
 

📌

राज्य - तेलगांना
योजना/कार्यक्रम 
रायतु बंधु योजना
“STREE” कार्यक्रम
कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

खरीफ एवं रबी फसल के लिए किसानों को प्रति एकड़ ₹ 8000 प्रदान करना
हैदराबाद सिटी पुलिस ने यह कार्यक्रम लांच किया । इसके तहत घरेलू हिंसा से गुजर रही महिलाओं का समर्थन और सशक्तिकरण किया जाएगा।
हैदराबाद शहर के एक करोड़ लोगों को प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध हो सकेगा

राज्य - गुजरात

योजना/कार्यक्रम 
महिला उत्कर्ष योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 50000 महिला समूह का निर्माण करना तथा उन्हें ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करना।

📌

 राज्य - उत्तर प्रदेश

योजना/कार्यक्रम 
कन्या सुमंगला योजना
हर्बल रोइस प्रोजेक्ट
दस्तक अभियान
कृषक दुर्घटन कल्याण योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

बेटियों को जन्म से लेकर स्नातक तक ₹ 15000 की आर्थिक सहायता देना

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 800 किमी. सड़कों के किनारे में इस प्रोजेक्ट को लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सड़के दोनों ओर औषधीय पौधों का रोपण किया जाएगा।

जापानी इन्सेफलाइटिस अथवा दिमागी बुखार की रोकथाम और उपचार के प्रति लोगों को जागरूक करना

खेती करने के दौरान दुर्घटना के कारण किसानों की मृत्यु हो जाने पर 5 लाख की वित्तीय बीमा सहायता प्रदान करना।

📌

राज्य -छत्तीसगढ़

योजना/कार्यक्रम 

राजीव गांधी किसान न्याय योजना

इंदिरा वन मितान योजना

गोधन न्याय योजना

गार्बेज कैफे योजना 

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

धान की फसल उगाने वाले किसानों को चार किस्तों में 1500 रूपये की राशि प्रदान करना।
अनुसूचित क्षेत्रों के 19 लाख परिवारों का आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना
पशुपालन को बढ़ावा देना तथा पशुपालकों को लाभ पहुँचना।
अंबिकापुर नगर निगम द्वारा प्लास्टिक के बदले भोजन प्रदान करना 

राज्य - राजस्थान

योजना/कार्यक्रम 

इंदिरा रसोई योजना

मुक्ति कारवां अभियान

जन सूचना पोर्टल

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

आर्थिक दृष्टि से पिछड़े के लोगों को शुद्ध और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना।

बाल अधिकारों के बारे में जनचेतना जागृत करना

एक ही मंच पर सभी सरकारी विभागों की जानकारी उपलब्ध कराना

राज्य - पंजाब

योजना/कार्यक्रम 

सरबत सेहत बीमा योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

राज्य के 43 लाख परिवारों को प्रति वर्ष ₹ 5 लाख स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना

राज्य - उत्तराखण्ड

योजना/योजना कार्यक्रम
अटल आयुष्मान योजना
आंचल अमृत योजना
ऊर्जागिरी अभियान

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

राज्य के सभी निवासियों को निशुल्क चिकित्सा

आंगनबाड़ी केंन्द्रों पर दूध उपलब्ध कराना

विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु


राज्य - हिमाचल प्रदेश
योजना/योजना कार्यक्रम
पंचवटी योजना
निगाह योजना
मेधा प्रोत्साहन योजना 

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

इसके तहत मनरेगा योजना के अंतर्गत सुविधाओं से परिपूर्ण विकास खंडो में पार्क तथा बगीचे विकसित किए जाएंगे

इसके तहत स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी आदि उस परिवार के सदस्यों को जागरूक करेंगे जो दूसरे राज्यों से आ रहे है।

मेधावी छात्रों को कोचिंग के लिए ₹ 100000 की सहायता प्रदान करना

राज्य - सिक्किम

योजना/योजना कार्यक्रम

एक परिवार एक नौकरी

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करना

राज्य -असम
योजना/कार्यक्रम
प्रज्ञान भारती योजना
अरूंधति योजना
अभिनंदन योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

इसके तहत छात्र एवं छत्राओं को निशुल्क प्रवेश, मुफ्त पाठ्यपुस्तक, वर्दी, एडुकेशन लोन इत्यादि की सुविधा दी जाएगी।
बेटियों की शादी के अवसर पर एक तोला सोना प्रदान करना।
छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए ऋण में 5000 रूपए की अधिकतम सब्सिडी प्रदान करना

राज्य - मेघालय
योजना/कार्यक्रम
नीली क्रांति
जल क्रांति

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

मात्स्यिकी का एकीकृत विकास और प्रबंधन

जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए

राज्य - बिहार

योजना/कार्यक्रम

प्यार का पौधा अभियान

जल जीवन हरियाली अभियान

पत्रकार सम्मान योजना

जल साक्षरता अभियान


मुख्य बिंदु/उद्देश्य

पेड़ लगाने को प्रोत्साहन देना तथा करीबी लोगो को पौधा गिफ्ट देना
जलवायु परिवर्तन के विरूद्ध जल और हरियाली को बचाना
20 वर्ष अनुभव प्राप्त पत्रकारों को 60 वर्ष की आयु के बाद ₹ 6000 पेंशन
जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए

राज्य - बिहार

योजना/कार्यक्रम

स्नातक प्रोत्साहन योजना

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

मुख्यमंत्री SC/ST उद्यमी योजना

मुख्य बिंदु/उद्देश्य

स्नातक उत्तीर्ण सभी छात्राओं को ₹ 25000 प्रदान करना

60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तियों को ₹ 400 मासिक पेंशन

अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवाओं को नये उद्योगों की स्थापना के लिए 10 लाख की राशि प्रदान करना


📌 




-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 📌स्वच्छ रेल || स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट ? PDF Link :- 🆕Get All Railways Current Affairs Here:- 🆕 RRB NTPC Practice Set:- 🆕Get All Topic Wise Current Affairs Here:- 📲 Important Days & Their Theme (महत्वपूर्ण दिवस और थीम) Current Affairs -

🎯 Important Bill & Acts (महत्त्वपूर्ण संवैधानिक संसोधन)Current Affairs In Hindi -


🎯Agriculture Current Affairs Current Affairs In Hindi - 🎯 UPSI के लिए यहाँ से पढ़े- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ⚡Civil Services Study Material - Railway Exam Free Video Class & Test - Click Here To Download Our Application -

Polity Chapter Wise Test - Polity Free Video Class -

Click Here By Our Hand Written Notes - -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- #study91#91#topic_current_study_91








ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book