India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
हाल ही में मैपल्स ऐप पर सभी दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉट को मैप करने वाला पहला राज्य कौन-सा बना है - पंजाब
हाल में किसानो के लिए तुअर दाल पोर्टल किसने लांच किया है - अमित शाह
हाल ही में किस राज्य में ‘इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट 2024’ शुरू हुआ है - गोवा
हाल ही में श्रीलंका में पर्यटन के स्रोत बाजारों में कौन देश शीर्ष पर रहा है - भारत
'प्रवासी भारतीय दिवस' प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है - 09 जनवरी
हाल ही में आत्मकथा ‘फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी: एन ऑटोबायोग्राफी’ किसके द्वारा लिखी गयी है - जनरल मुकंद नरवणे
हाल ही में NIIFL ने किसे अपना नया CEO नियुक्त किया है - संजीव अग्रवाल
'चंदुबी महोत्सव' हाल ही में किस राज्य में मनाया गया - असम
हाल ही में किस राज्य में 'कॉलेज फगथांसी मिशन' की शुरुआत की गयी - मणिपुर
काला नुनिया चावल किस राज्य से संबंधित है, जिसे हाल ही में भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्राप्त हुआ है - पश्चिम बंगाल