04 April 2024 Current Affairs Quiz in Hindi

04 April 2024 Current Affairs Quiz in Hindi

Download current Affairs Pdf and Blog

Daily current Affairs one liner

Sno Category Description
1 Sports News

टी20 क्रिकेट में 7,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर कौन बने है - एमएस धोनी

2 International News

कांगो की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - जूडिथ सुमिनवा तुलुका

3 Appointments

इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स के 33वें महानिदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया - जेएस सिदाना

4 Banking

हाल ही में किस बैंक ने गिफ्ट सिटी में NRI ग्राहकों हेतु अमेरिकी डॉलर सावधि जमा की डिजिटल सेवा पेश की है - एक्सिस बैंक

5 Miscellaneous

हाल ही में RIL ने अडानी के मध्य प्रदेश पॉवर प्रोजेक्ट में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है - 26%

6 First In India & World

भारत की पहली AI आधारित फिल्म ‘इराह’ का ट्रेलर और गाना कहाँ लॉन्च किया गया है - मुंबई

7 International News

हाल ही में भारत और किस देश ने संस्कृत अनुसंधान और शिक्षा को बढ़ावा देने पर सहमत हुए हैं - नेपाल

8 Appointments

हाल ही में नाइजर गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - सीता राम मीना

9 Women In News

हाल ही में किसने पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया - शेफाली बी. शरण

10 Appointments

यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - मधु नायर

Test
Classes
E-Book